पेट्रोल, प्राइस और पॉलिटिक्सः ‘कांग्रेस शासित राज्य आखिर क्यों वैट कम नहीं कर रहे है’ सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोनिया और राहुल से पूछा सवाल
Petrol, Price and Politics: Why are Congress ruled states not reducing VAT
भोपालः पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम होने के बाद अब कई राज्य सरकारों ने भी वैट कम कर जनता को राहत दी है, लेकिन इसे लेकर सियासत भी जारी है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए सीधे सोनिया गांधी और राहुल गांधी से जवाब मांगा है कि कांग्रेस शासित राज्य आखिर क्यों नहीं वैट कम कर रहे है।
Petrol Price and Politics : बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में शामिल होने पहुंचे CM शिवराज ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दामों पर कांग्रेस बहुत शोर मचाती थी। मैं मेडम सोनिया गांधी और राहुल बाबा से पूछना चाहता हूं बीजेपी शासित राज्यों की सरकार ने केंद्र सरकार के साथ-साथ डीजल-पेट्रोल के दाम कम कर दिए है, लेकिन कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री अब चुप्पी साधे हुए हैं।
कांग्रेस पेट्रोल-डीजल के दाम पर घड़ियाली आंसू बहाते थे, वहीं कांग्रेस दावा कर रही है कि देशभर में हुए उपचुनावों में बीजेपी को महंगाई का झटका लगा है। इसलिए पेट्रोल डीजल के रेट कम हुए हैं। कांग्रेस ने और भी टैक्स कम करने की मांग भी रख दी है, जिसपर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया कि भाजपा सेवा से सरोकार रखती है राजनीति से नहीं। लेकिन अभी भी कांग्रेस और अन्य दलों की राज्य सरकार ने दाम कम नहीं किए हैं।

Facebook



