महिला को अकेली छोड़ यूपी चला गया पति, फिर फोन पर दे दिया तीन तालाक, अब पुलिस से मदद की लगाई गुहार
The husband went to UP leaving the woman alone, then gave three talaqs on the phone
इंदौरः मध्यप्रदेश के इंदौर के एम आई जी थाना इलाके में महिला से फोन पर तीन तलाक का मामला सामने आया है। दरअसल यूपी के आरोपी आस मोहम्मद और पीड़िता की शादी 8 साल पहले हुई, लड़की के परिजनों ने इंदौर में ही रहने के लिए दामाद को फ्लैट दिया, लेकिन नशे के आदी आरोपी की पहले नौकरी गई और फिर उसने पीड़िता के साथ नशे में मारपीट करना शुरू कर दिया।
अब आरोपी यूपी चला गया है और फोन पर पीड़िता को तीन तलाक दे दिया है। आरोपी के परिजन भी उसे शह दे रहे हैं। जिससे परेशान पीड़िता ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

Facebook



