Bijapur Naxal News: माओवादियों ने फिर मचाया उत्पात, NH-63 पर ट्रक को किया आग के हवाले, यात्री बस को भी बनाया बंधक

Bijapur Naxal News: माओवादियों ने फिर मचाया उत्पात, NH-63 पर ट्रक को किया आग के हवाले, यात्री बस को भी बनाया बंधक

Bijapur Naxal News: माओवादियों ने फिर मचाया उत्पात, NH-63 पर ट्रक को किया आग के हवाले, यात्री बस को भी बनाया बंधक

Bijapur Naxal News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: June 6, 2025 / 03:19 pm IST
Published Date: June 5, 2025 10:21 pm IST
HIGHLIGHTS
  • NH-63 पर कर्रेमरका इलाके में नक्सलियों ने ट्रक जलाया और बस को रोका
  • बस में मौजूद यात्रियों को थोड़ी देर बंधक बनाकर बाद में छोड़ दिया गया
  • पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया

बीजापुर: Bijapur Naxal News जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने आतंक मचाया है। माओवादियों ने NH-63 पर एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया। वहीं एक यात्री बस को बंधक बना लिया। बस में मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया।

Read More: Jodhpur News: ‘घर के दरवाजों पर कंडोम तो पानी की टंकी में पेशाब’… इस सनकी ऑटोचालक के हरकतों से महिलाएँ परेशान

Bijapur Naxal News मिली जानकारी के अनुसार, भैरमगढ़ और जांगला थाना क्षेत्र के बीच पड़ने वाले कर्रेमरका इलाके की है। बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी बस बीजापुर से जगदलपुर आ रही थी। इसी दौरान माओवादियों ने बस को रोक दिया गया। साथ ही दो तीन गाड़ियों को भी रोका गया। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने बस को बंधक बना लिया। हालांकि बाद में बस को छोड़ दिया गया। फिलहाल बस में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित है।

 ⁠

Read More: RCB on Stampede: RCB की विक्ट्री परेड के दौरान जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 10-10 लाख रुपए, राज्य सरकार और RCB ने किया ऐलान 

आपको बता दें कि माओवादियों ने हाईवे पर सबसे पहले एक ट्रक को रोका। जिसके बाद ट्रक को आग के हवाले कर दिया। जिसके बाद यात्री बस को रोककर बंधक बना लिया। जिससे बस में मौजूद यात्रियों में अफरातफरी मच गई। यात्रियों को कुछ देर तक बंधक बनाकर रखा गया। हालांकि, बाद में सभी यात्रियों को छोड़ दिया गया, लेकिन घटना से डर और तनाव का माहौल बना हुआ है।

Read More: MCB News: बदमाशों ने दो सराफा व्यापारियों को मारी गोली, सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार 

घटना की सूचना के बाद भैरमगढ़ और जांगला थाना पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इलाके में कई नक्सलियों के होने की खबर है। जिसके बाद अब सर्च ऑपरेशन शुरू हो गई है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।