अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे नक्सली, फिर मचाया आतंक
Naxalites terror: नक्सली अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। लगातार आतंक मचाने की कोशिश में लगे हुए हैं।
पखांजुर। नक्सली अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। लगातार आतंक मचाने की कोशिश में लगे हुए हैं। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के दो स्थानों पर नक्सलियों उत्पात मचाया है। छत्तीसगढ़ के पखांजुर में नक्सलियो ने पर्चे फेंके।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
यह भी पढ़ें: फिर शुरू हुई नान घोटाला मामले में सुनवाई, गरमाई प्रदेश की सियासत, कोर्ट ने 12 लोगों को भेजा समन
इसमें बस्तर फाइटर भर्ती का विरोध किया है। बस्तर फाइटर भर्ती को नरसंहार के समान बताया है। पखांजुर थाना अंतर्गत भींगीडार से बड़ेकापसी मार्ग पर नक्सलियों पर्चे फेंके हैं।
यह भी पढ़ें: ये प्यार है अनोखा! 4 साल तक पाई-पाई जोड़कर दिव्यांग पति ने पत्नी को गिफ्ट किया मोपेड, फिर दोनों ने की सवारी
इधर, मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में नक्सलियों ने तेंदूपत्ता फड़ में आग लगा दी। बिलालकसा और चूहीडोडा इलाके में आग लगा दी। घटना स्थल पर नक्सली पर्चे भी फेंके हैं। घटना देर रात की बताई जा रही है। लांजी पुलिस जांच में जुटी है।

Facebook



