New Year In Raipur: नए साल पर हुड़दंगियों की खैर नहीं! की ये गलतियां तो सीधे होगी जेल, IG ने राजधानी पुलिस को दिया ये बड़ा टॉस्क

नए साल पर हुड़दंगियों की खैर नहीं! की ये गलतियां तो सीधे होगी जेल, New Year In Raipur: Police issued guidelines for the New Year

New Year In Raipur: नए साल पर हुड़दंगियों की खैर नहीं! की ये गलतियां तो सीधे होगी जेल, IG ने राजधानी पुलिस को दिया ये बड़ा टॉस्क

New Year Celebration Rule/Image Source: IBC24

Modified Date: December 30, 2025 / 08:28 pm IST
Published Date: December 30, 2025 8:27 pm IST

रायपुर New Year In Raipur: नए साल के जश्न को लेकर रायपुर जिला पुलिस की अहम बैठक संपन्न हो गई है। बैठक में रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा ने कानून-व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि नए साल का जश्न जीरो प्रॉपर्टी ऑफेंस और जीरो बॉडी ऑफेंस के लक्ष्य के साथ मनाया जाना चाहिए।

New Year In Raipur: आईजी अमरेश मिश्रा ने पार्टियों और सार्वजनिक आयोजनों में ड्रग्स के इस्तेमाल पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। होटल, क्लब, फार्महाउस और अन्य आयोजन स्थलों पर पुलिस की सख्त नजर रहेगी। किसी भी तरह की अवैध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। बैठक में यातायात व्यवस्था को लेकर भी विशेष चर्चा हुई। आईजी ने निर्देश दिए कि नए साल के जश्न के दौरान जीरो एक्सीडेंट के लक्ष्य के साथ ट्रैफिक मैनेजमेंट किया जाए। प्रमुख चौक-चौराहों, हाईवे और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं।

 ⁠

आईजी ने बताया कि नए साल के दौरान 17 बिंदुओं के तहत जांच और निगरानी की जाएगी। इसमें संदिग्ध गतिविधियों पर नजर, शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई, हुड़दंग रोकने, महिला सुरक्षा, अवैध हथियारों और नशे के खिलाफ सख्त कदम शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे लगातार पेट्रोलिंग करें और आम जनता को सुरक्षित वातावरण प्रदान करें, ताकि नया साल शांति, सुरक्षा और सौहार्द के साथ मनाया जा सके।

इन्हें भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।