रहने के लिए रूम नहीं मिला तो 4 बच्चों का पिता कर रहा था ये काम, पता चलते ही लोगों ने किया ऐसा काम
रहने के लिए रूम नहीं मिला तो 4 बच्चों का पिता कर रहा था ये काम, Not getting a room to live, father of 4 children is getting marriage contract done
अंबिकापुरः छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां 4 बच्चों का पिता कोर्ट में कम उम्र की लड़की से निकाहनामा बनवा रहा था। लड़की बस्तर संभाग के कोंडागाव जिले की रहने वाली है। स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़कर कोर्ट के बाहर पिटाई कर दी और मामले की सूचना पुलिस को दी। बहरहाल पुलिस इस मामले को लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
Read More : Digestive System: इस फल के बीज से दूर होती हैं पाचन की सारी समस्याएं, फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान
मिली जानकारी के अनुसार मामले में एक पुरुष और दो लड़कियां संलिप्त मिली है। पुलिस ने इन लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि एक लड़की गुजरात में काम करती है और दूसरी उसकी सहेली है। सभी अंबिकापुर से ट्रेन पकड़ने वाले थे। निकाहनामा करने वाला लड़का भी गुजरात का रहने वाला है। पूछताछ में लड़के ने पुलिस को बताया कि गुजरात में रहने के लिए अकेले व्यक्ति को किराया नही मिल पाता। इसलिए वह शादी का कागज बनवा रहा था।
वहीं युवती ने कहा कि अधेड़ अपना नाम राहुल बताकर लाया था और उनसे गुजरात की एक कंपनी में नौकरी भी लगवाने की बात कही गई थी। इधर पुलिस मामले की शिकायत पर हर एंगल से जांच की जा रही है।

Facebook



