Cyclone Biporjoy News Updates: गाँव के चारो तरफ बांध दी रस्सियां, तूफ़ान से निबटने ग्रामीणों ने अपनाया अनोखा तरीका

  •  
  • Publish Date - June 14, 2023 / 08:05 PM IST,
    Updated On - June 14, 2023 / 08:15 PM IST

Cyclone Biporjoy News Updates

जामनगर: अति गंभीर श्रेणी में रखे गए चक्रवाती तूफ़ान बिपरजॉय कल गुजरात के तट से टकराने जा रहा हैं। आईएमडी ने इस तूफ़ान को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया है, स्टेट और सेंटर के रेस्क्यू फ़ोर्स ने करीब 50 हजार लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया हैं। किसी भी तरह के आशंका को देखते हुए सेना के तीनों टुकड़ियों को भी एक्टिव मोड पर रखा हैं। (Cyclone Biporjoy News Updates) इसके अलावा स्थानीय पुलिस, सभी अर्धसैनिक बल और नगर सेनाओ को भी मैदान पर उतार दिया गया हैं। बावजूद गुजरात के लोगों में इस चक्रवाती तूफ़ान को लेकर दहशत बना हुआ हैं। सभी अपने-अपने तरीके से इस तूफ़ान से बचने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

कच्छ में तूफान से पहले भूकंप के झटके, गुजरात और मुंबई के तटीय इलाकों में हो रही बारिश

वही गुजरात के एक गाँव में ग्रामीणों ने इस तूफ़ान और बाढ़ की आशंका को देखते हुए एक अनोखा तरीका अपनाया हैं। दरअसल गुजरात में जामनगर के रसूलनगर गांव के लोगों ने चक्रवात बिपरजोय के खतरे से बचने के लिए अपने गांव के चारों ओर रस्सियां लगा दी हैं। ऐसा इसलिए किया गया हैं ताकि तूफ़ान और भारी बारिश के बाद आएं बाढ़ से बचा जा सके। (Cyclone Biporjoy News Updates) तक बाढ़ में अगर कोई बहता हैं तो उसे रस्सियों कि मदद से आसानी से बाहर निकाला जा सके। आप भी देखें ये वीडियों…

चक्रवात बिपरजोय के मद्देनजर द्वारकाधीश मंदिर 15 जून तक के लिए बंद, फिर से खोले जानें पर फैसला बाद में..

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें