Reported By: Saurabh Singh Parihar
,CG Teacher News
रायपुर: CG Teacher News प्रदेश में आवारा कुत्तों के प्रबंधन और आवरों कुत्तों की जानकारी देने के लिए अब शिक्षकों की तैनाती की गई है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी DEO को आदेश जारी किया है। जिसके तहत स्कूल के संस्था प्रमुखों को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
CG Teacher News साथ ही जारी आदेश में स्कूल परिसर के आसपास घूम रहे आवारा कुत्तों का सूचना पंचायत व जनपद पंचायत, निगम के डाॅग क्रैचर को देने को कहा है। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालाय ने सभी DEO को पत्र भेजा है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद यह पत्र जारी हुआ है।
अब कुत्तों की सूचना देने स्कूलों में नोडल नियुक्त होंगे
https://t.co/bkrpnzkNky— IBC24 News (@IBC24News) November 20, 2025