CG Naxal News: एक बार फिर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, कई माओवादियों के मारे जाने की खबर, सुबह से रुक-रुककर हो रही फायरिंग
एक बार फिर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, Once again an encounter between police and Naxalites in Bijapur
CG Naxal News. Image Source- IBC24 Archive
बीजापुरः CG Naxal News बस्तर से नक्सलवाद को खत्म करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के समन्वय से लगातार ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। इसका सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिला है। बीतें एक साल में 200 से ज्यादा नक्सली मारे गए हैं। हालांकि इस दौरान जवानों को भी नुकसान हुआ है। इसी बीच अब छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक बार फिर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। सुबह से रुक-रुककर दोनों ओर से फायरिंग हो रही है। इस मुठभेड़ में की लोगों के मारे जाने की खबर है।
CG Naxal News पुलिस से जुड़े सूत्रों की मानें तो यह मुठभेड़ मद्देड़ थाना इलाके के कोरंजेड़-बंदेपारा के जंगलों चल रही है। जवानों को बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबल के जवान मौके के लिए रवाना हुए थे। इसी दौरान नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से सुबह से ही रुक-रुक फायरिंग हो रही है। कई नक्सलियों की मारे जाने की खबर है। हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
बता दें कि बीतें दिनों सुकमा-बीजापुर सीमा पर भी पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई थी। इसमें इन हार्डकोर नक्सली मारे गए थे। नक्सलियों की मौजूदगी की इनपुट के बाद जवानों को ऑपरेशन के लिए भेजा गया। मुठभेड़ में तीन माओवादी मारे गए थे।

Facebook



