Publish Date - July 14, 2025 / 12:11 AM IST,
Updated On - July 14, 2025 / 12:11 AM IST
Today Breaking News & Live Update 09 August 2025/ Image Credit: IBC24 File Photo
HIGHLIGHTS
भरनी गांव में प्रार्थना सभा की आड़ में कथित धर्मांतरण
नशा मुक्ति का झांसा देकर बुलाए गए थे ग्रामीण
पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया, कार्रवाई जारी
बिलासपुर: Bilaspur News: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में एक बार फिर प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण कराने के खेल का भंड़ाफोड़ हुआ है। हिंदू संगठनों को जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर इसका खुलासा किया और पुलिस की टीम को सूचना दी। पुलिस ने मौके से कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
Bilaspur News: मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला सकरी थाना क्षेत्र के भरनी गांव का है। यहां एक प्रार्थना सभा आयोजित की गई थी। आयोजकों का दावा था कि प्रार्थना से नशा मुक्ति हो जाएगी। बड़ी संख्या में लोग इसमें शामिल हुए थे। लेकिन वहां धर्मांतरण का कराया जा रहा था। हिंदू संगठनों को जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर इसका खुलासा किया और पुलिस की टीम को सूचना दी। पुलिस ने मौके से कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। सभी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।