London Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे जैसी एक और घटना, इस एयरपोर्ट पर टेकऑफ के बाद क्रैश हुआ प्लेन, चारों तरफ दिखा धुएं का गुबार

अहमदाबाद विमान हादसे जैसी एक और घटना, इस एयरपोर्ट पर टेकऑफ के बाद क्रैश हुआ प्लेन, Plane crashed in London, Huge fire broke out immediately after takeoff

  •  
  • Publish Date - July 13, 2025 / 11:47 PM IST,
    Updated On - July 13, 2025 / 11:47 PM IST

लंदन: London Plane Crash: ब्रिटेन की राजधानी लंदन के साउथएंड एयरपोर्ट पर एक छोटा यात्री विमान टेकऑफ के कुछ समय बाद ही क्रैश हो गया। हादसे के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। यह हादसा स्थानीय समयानुसार करीब शाम 4 बजे हुआ। विमान में भीषण आग लग गई और घटनास्थल पर काला धुआं उठता दिखा। अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

Read More : Chhattisgarh Coal Scam : कोल लेवी घोटाले में सीबीआई की एंट्री, सरकार ने दी औपचारिक मंजूरी, सिंडिकेट बनाकर की जा रही थी वसूली 

London Plane Crash: प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त विमान Beech B200 सुपर किंग एयर था, जो एक जुड़वां इंजन वाला टर्बोप्रॉप जेट है और नीदरलैंड्स के लेलिस्टैड के लिए रवाना हुआ था। स्थानीय पुलिस ने बताया कि “हम घटनास्थल पर सभी आपातकालीन सेवाओं के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और यह प्रक्रिया कई घंटों तक जारी रहेगी। हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि जब तक राहत कार्य चल रहा है, कृपया इस इलाके से दूर रहें।” सावधानी के तौर पर, पास के रोचफोर्ड हंड्रेड गोल्फ क्लब और वेस्टक्लिफ रग्बी क्लब को खाली कराया गया है।

Read More : Indore News: मुंह में कपड़ा बांध हाथों में डंडे लेकर शराब दुकान में घुसी महिलाएं, जमकर की तोड़फोड़, जान बचाकर भागे सेल्स मैन

हवाई अड्डे की वेबसाइट के अनुसार दुर्घटना के कारण रविवार दोपहर कम से कम चार निर्धारित उड़ानें रद्द कर दी गईं। अधिकारियों ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि विमान में कितने लोग सवार थे और उनकी हालत कैसी है।

 

यह हादसा कब और कहां हुआ?

रविवार को लंदन के साउथएंड एयरपोर्ट पर, शाम लगभग 4 बजे (स्थानीय समय)।

कौन-सा विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है?

Beech B200 सुपर किंग एयर, एक जुड़वां इंजन वाला टर्बोप्रॉप विमान।

विमान कहां जा रहा था?

यह विमान नीदरलैंड्स के लेलिस्टैड के लिए रवाना हुआ था।

क्या किसी की मौत हुई है?

अब तक किसी की मौत या गंभीर घायल होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

क्या उड़ानें प्रभावित हुईं?

हां, कम से कम चार फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं हैं।