इस महीने से महिलाओं के खाते में आएंगे एक हजार रुपए, महतारी वंदन योजना पर डिप्टी CM साव ने दी जानकारी

Mahtari Vandan Yojana: इस योजना के तहत राज्य की विवाहित महिलाओं को एक हजार रुपये प्रतिमाह यानी कि हर साल 12 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

इस महीने से महिलाओं के खाते में आएंगे एक हजार रुपए, महतारी वंदन योजना पर डिप्टी CM साव ने दी जानकारी

Mahtari Vandan Yojana

Modified Date: February 2, 2024 / 05:00 pm IST
Published Date: February 2, 2024 4:17 pm IST

Mahtari Vandan Yojana in cg: लोरमी। महतारी वंदन योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, प्रदेश में इस योजना की शुरुआत मार्च महीने से हो जाएगी। कैबिनेट में मुहर लगते ही प्रशासनिक स्तर पर तैयारी जोरों पर है।

साव ने कहा, केंद्र सरकार का अंतरिम बजट सभी वर्गों के लिए हितकारी है। विकसित भारत को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार ने अंतरिम बजट जारी किया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने ‘मोदी की गारंटी’ के तहत घोषणा पत्र में शामिल एक और योजना को मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत राज्य की विवाहित महिलाओं को एक हजार रुपये प्रतिमाह यानी कि हर साल 12 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

read more:  UP Budget Session 2024 : राममय हुई विधानसभा..! सत्र के पहले दिन ‘जय श्रीराम’ से गूंज उठा सदन, रामनामी पटका पहने दिखाई दिए BJP विधायक

 ⁠

Mahtari Vandan Yojana in cg: इस योजना का लाभ छत्तीसगढ़ निवासी विवाहित महिला, जिनकी आयु 1 जनवरी 2024 को 21 वर्ष से अधिक हो, को मिलेगा। इसके अलावा विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिलाओं को भी योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र किया गया है।

read more:  khandwa Luteri Dulhan: शादी के लिए युवक करता रहा इंतजार, हजारों रुपए का चुना लगाकर फरार हुई लूटेरी दुल्हन

वहीं सूरजपुर में आज महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सूरजपुर दौरे पर पहुंची, जहां मीडिया से चर्चा करते हुए 1 मार्च से महतारी वंदन योजना लागू होने के मामले में कहा कि मुख्यमंत्री ने कैबिनेट के बैठक में योजना पर मंजूरी दे दी है। सभी महिलाओं के खाते में एक हजार रुपए मार्च से आने शुरू हो जाएंगे। वहीं पूर्व खाद्य मंत्री के यहां आई टी के छापे में कहा कि पिछली सरकार भ्रष्टाचार करके बैठी है। वहीं भ्रष्टाचार निकल कर सामने आ रहा है। वहीं राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ में आने को लेकर कहा कि राहुल गांधी या कांग्रेस के कोई भी नेता आने से फर्क नहीं पड़ेगा केंद्र में मोदी सरकार ही बनेगी। वहीं दूसरी ओर केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से भी मुलाकात के मामले में कहा कि फिलहाल सौजन्य भेंट हुई है आने वाले समय में उनके मार्गदर्शन में काम होगा।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com