रायगढ़। रायगढ़ विधानसभा सीट में भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद अब भाजपा असंतुष्टों को मनाने की कवायद में जुट गई है। टिकट वितरण से पहले जिस तरह से भाजपा में डेढ़ दर्जन से अधिक दावेदार टिकट के लिए मशक्कत कर रहे थे। उसे देखते हुए सब को एकजुट करना भाजपा के लिए बड़ी चुनौती है।
यही वजह है टिकट वितरण के बाद से भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी जिले के सारे बड़े चेहरों को साधने की जुगत लगा रहे हैं। दो दिनों से सोशल मीडिया पर अलग—अलग दावेदारों के साथ उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
भाजपा इन तस्वीरों के जरिए कार्यकर्ताओं के बीच आल इज वेल का मैसेज देने की कोशिश कर रही है।प्रदेश की हाट सीटों में शुमार रायगढ़ विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद अब पार्टी के सामने सबसे बड़ी चुनौती सबको साथ लेकर चलने की है।
ऐसा इसलिए क्योंकि इस सीट पर इस बार सबसे अधिक दावेदारों के नाम सामने आए थे। खास बात ये है कि इसमें से अधिकांश दावेदार बड़े चेहरे हैं और बड़ा वोट बैंक डेमेज करने की क्षमता भी रखते हैं।
बड़े चेहरों में पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, गुरुपाल भल्ला, विलीस गुप्ता, उमेश अग्रवाल, सुनील रामदास अग्रवाल, डा प्रकाश मिश्रा जैसे नाम शामिल हैं।
अगर बीते चुनाव की बात करें तो टिकट वितरण से नाराज विजय अग्रवाल ने निर्दलीय चुनाव लड़कर भाजपा को 43 हजार से अधिक वोटों का नुकसान पहुंचाया था जिसकी वजह से भाजपा प्रत्याशी रोशनलाल अग्रवाल की हार हुई थी।
ऐसे में बीते चुनाव से सबक लेते हुए भाजपा अब सारे दावेदारों से न सिर्फ मेलमिलाप कर रही है बल्कि ये मैसेज देने की कोशिश कर रही है कि पार्टी के भीतर सब कुछ ठीक ठाक है। सोशल मीडिया में ये तस्वीरें जमकर वायरल भी हो रही हैं।
हालांकि भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी और खुद भाजपा संगठन इसे सामान्य जनसंपर्क बता रहा है। ओपी चौधरी का कहना है कि वे टिकट मिलने के बाद वरिष्टों से मिलकर समर्थन और आशीर्वाद मांग रहे हैं।
भाजपा का भी ये कहना है कि पार्टी में कहीं कोई खींचतान और बिखराव जैसी स्थिति नहीं है। भाजपा पूरी एकजुटता के साथ चुनाव लड़ने के लिए चुनावी समर में कूद चुकी है।
इधर कांग्रेस भाजपा की इन तस्वीरों पर चुटकियां ले रही हैं। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा में टिकट वितरण के पहले ही घमासान मचा हुआ है। दावेदार टिकट वितरण से असंतुष्ट हैं और आपसी कलह में उलझे हुए हैं।
ऐसे में भाजपा डेमेज कंट्रोल कर रही है। ये कोशिश जरुर की जा रही है कि सब कुछ ठीक है लेकिन हकीकत ये है कि भाजपा में सब कुछ ठीक नहीं है। कांग्रेस इस सीट पर पूरी मजबूती से चुनाव लड़ने की तैयारी में है।