Operation Lotus in CG
रायपुर : Operation Lotus in CG : प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुके हैं और अब सबको मतगणना का इंतजार है। मतगणना से पहले बार-बार हिसाब लगाया जा रहा है कि प्रदेश में अगली सरकार किसकी? लेकिन साथ ही अब ये सवाल भी उठने लगा है कि अगली सरकार कैसे बनेगी। स्पष्ट बहुमत वाली या जोड़-जुगाड़ वाली यानि चुनावी गुणा-भाग वाली। दरअसल, सियासी गलियारों में इस वक्त ‘ऑपरेशन लोटस’ को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं और जवाब में नेताओं के बयानों से एक अलग चर्चा शुरू हो गई है।
Operation Lotus in CG : क्या ये कांग्रेसियों का भय है या फिर देश में अन्य राज्यों में बीजेपी के ऑपरेशन लोटस के इतिहास से मिला सबक। छत्तीसगढ़ में चुनाव हो चुके हैं, क्षेत्रवार और वर्गवार बंपर वोटिंग किसके पाले में गई होगी, किसे बढ़त देगी इसे लेकर बहस जारी है। साथ ही सियासी गलियारे में एक और सवाल रह-रह कर पूछा जा रहा है कि क्या यहां बीजेपी नंबर गेम में पिछड़ने पर सत्ता में आने के लिए ऑपरेशन लोटस चला सकती है। जैसे कर्नाटक, मध्यप्रदेश या महाराष्ट्र में हुआ था। कांग्रेस नेता इस सवाल पर कहते हैं कि बीजेपी सत्ता के लिए किसी भी सीमा तक जा सकती है लेकिन साथ ही ये भी दावा करते हैं कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी का ऑपरेशन लोटस वाला मंसूबा कामयाब नहीं होगा।
प्रदेश में कुल 90 विधानसभा सीटों में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को कम से कम 46 विधायकों का संख्या बल चाहिए। इस वक्त कांग्रेस और बीजेपी इससे ज्यादा नंबर लाने का दावा कर अपने लिए सत्ता की संभावना को प्रबल बता रहे हैं। फैसला 3 दिसंबर को सामने आएगा लेकिन उससे पहले दल हर तरह की संभावना पर होमवर्क करने में पीछे नहीं हैं। सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या यहां वाकई इस बार चुनाव में दलों को सरकार बनाने के लिए, संख्याबल जुटाने के लिए किसी पोस्ट पोल ऑपरेशन की जरूरत पड़ने वाली है?
Operation Lotus in CG : वहीं कांग्रेस ने ऑपरेशन लोटस को लेकर भी अपने प्रत्याशियों को दिशानिर्देश दिए हैं। कांग्रेस ने प्रत्याशियों से कहा है कि जीत का सर्टिफिकेट लेते ही उन्हें रायपुर आना है, प्रत्याशियों को पार्टी के संपर्क में लगातार बने रहने के लिए कहा गया है। यही वजह है कि पीसीसी चीफ दीपक बैज एक तरफ जहां समीक्षा के बाद 75 प्लस सीटों के साथ सरकार बनने की बात कह रहे हैं।
ऑपरेशन लोटस को लेकर पीसीसी प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, सीएम भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं के बयान सामने आ चुके हैं। पीसीसी प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि, कई राज्यों में BJP ने ऐसी कोशिश की है छत्तीसगढ़ में ऑपरेशन लोटस सफल नहीं होगा।
Operation Lotus in CG : वहीं, सीएम भूपेश बघेल से जब पूछा गया कि बीजेपी एक बार फिर से ऑपरेशन लोटस की तैयारी कर रहे हैं, तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि, वह तो बिल्कुल ही ऐसा करेंगे, लेकिन उनकी तैयारी धरी रह जाएगी। बीजेपी इस बार यहां ऐसा कुछ भी नहीं कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें : Congress Poster: परिणाम से पहले ही अति उत्साहित नजर आई कांग्रेस, लगाए जीत के पोस्टर
ऑपरेशन लोटस को लेकर विकास उपाध्याय ने कहा, कि कांग्रेस ने सड़क से सदन तक की लड़ाई लड़ी, तब जाकर कांग्रेस की सरकार बनी है। हमने लाठियां खाई, जेल भी गए। चाहे ऑपरेशन लोटस हो या कोई भी ऑपरेशन आ जाए, जनता ने जिन पर विश्वास किया जनता ने जहां मुहर लगा दी उन्ही की सरकार बनेगी।