Durg News: निर्माणाधीन पंप हाउस में बड़ा हादसा, पंप हाउस में पैनल फिट मजदूर की मौत, मची अफरातफरी
Durg News: निर्माणाधीन पंप हाउस में बड़ा हादसा, पंप हाउस में पैनल फिट मजदूर की मौत, मची अफरातफरी
tamil actor arulmani passes away
भिलाई: Durg News दुर्ग जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां निर्माणाधीन पंप हाउस में बड़ा हादसा हो गया। पंप हाउस में पैनल फिट करते समय एक मजदूर की मौत हो गई। जिसके बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।
Durg News जानकारी के अनुसार, मामला BSP सेक्टर 9 अस्पताल का है। दरअसल, यहां पंप हाउस में एक मजदूर पैनल फिट कर रहा था। इसी दौरान ऊपर से पाइप गिरने से सिर पर चोट आई। जिसके बाद आनन फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

Facebook



