पटवरियों की अंतिम चयन सूची जारी, इन अभ्यर्थियों को दिवाली से पहले मिला बड़ा तोहफा
Patwari Exam Result 2022 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन कर दावा-आपत्ति के निराकरण के बाद अंतिम चयन सूची जारी की गई है
धमतरी: Patwari Exam Result 2022 जिले में पटवारी के रिक्त 10 पदों के विरूद्ध प्रशिक्षण के लिए 24 अप्रैल 2022 को चयन परीक्षा आयोजित की गई थी। कलेक्टर पीएस एल्मा ने बताया कि व्यावसायिक परीक्षा मण्डल से प्राप्त परीक्षा परिणाम में प्रावीण्यता के आधार पर अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन कर दावा-आपत्ति आमंत्रित की गई थी, जिसके निराकरण उपरांत पटवारी प्रशिक्षण के लिए अंतिम चयन सूची जारी की गई है।
Read More: दिवाली से पहले दैनिक वेतनभोगियों को बड़ी सौगात, 1 अक्टूबर से इस दर पर किया जाएगा भुगतान
Patwari Exam Result 2022 जिला कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनारक्षित वर्ग से केवल राम, चंद्रशेखर साहू, विवेकानंद, झनक बिहारी, अनारक्षित (महिला) श्रेणी से पूजा तिवारी का चयन प्रावीण्यता के आधार पर किया गया है।
इसी तरह अन्य पिछड़ा वर्ग से शेखर देवांगन, अनुसूचित जाति वर्ग से लक्ष्मीनारायण, अनुसूचित जनजाति वर्ग से डेमनलाल, कविता और मनीष नेताम का चयन पटवारी प्रशिक्षण हेतु किया गया है। सभी चयनित अभ्यर्थियों को आदेश जारी होने के 15 दिवस के भीतर पटवारी प्रशिक्षण में सम्मिलित होने की सहमति दिया जाना अनिवार्य होगा।

Facebook



