Rajim News : सर्व समाज के लोगों ने आज फिर किया थाने का घेराव, युवक पर लगा युवती के अपहरण का आरोप
people of all communities surrounded the police station In Rajim: छग के राजिम में सर्व समाज के लोगों ने आज फिर थाने का घेराव किया।
500 people joined BJP
people of all communities surrounded the police station In Rajim : राजिम। छग के राजिम में सर्व समाज के लोगों ने आज फिर थाने का घेराव किया। सज्जाद अली नाम के युवक पर युवती का अपहरण करने का आरोप लगाया गया है। लड़की के परिजन धर्म परिवर्तन का आरोप लगा रहे है। सुबह से छुरा और आसपास के गांवों की दुकाने बंद कर दी गई है। सर्व समाज के लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे है। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती की तलाश में जुट गई है।
दरअसल, राजिम के छुरा थाना क्षेत्र में सज्जाद अली नामक युवक पर लड़की के अपहरण व उसका धर्मपरिवर्तन कराने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है। मामले को लेकर सर्व हिन्दू समाज मे आक्रोश व्याप्त है लगातार पुलिस से जल्द कार्यवाही की मांग करते हुवे वे थाने के घेराव के साथ ही धरना प्रदर्शन पर भी बैठ गये है, आज सुबह से शाम तक छुरा नगर के साथ ही पूरे ब्लॉक को बंद कराया गया था, कल पूरा जिला बंद का करने का आव्हान सर्व समाज के लोगो ने किया है।
आपको बता दे कि सर्व समाज के लोग प्रदर्शन स्थल से ऊठकर कल की ही तरह आज फिर छुरा थाने का घेराव कर लड़की की तलाश और युवक पर कार्यवाही की मांग छुरा पुलिस से करने लगे व कल जिला बंद करने की चेतावनी भी दिये। छुरा पुलिस के द्वारा युवक सज्जाद अली पर अपहरण का केश दर्ज कर दोनों की तलाश में अलग अलग टीम बनाई गयी है, लेकिन घटना के आज 5 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक किसी भी प्रकार की कोई सफलता उन्हें नही मिल पायी है।

Facebook



