मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताने बड़ी संख्या में पहुंचे मनेंद्रगढ़ के लोग, घड़ी चौक से CM हाउस तक पैदल रैली निकाली, BJP कार्यकर्ता भी शामिल | People of Manendragarh reached in large numbers to express their gratitude to Chief Minister

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताने बड़ी संख्या में पहुंचे मनेंद्रगढ़ के लोग, घड़ी चौक से CM हाउस तक पैदल रैली निकाली, BJP कार्यकर्ता भी शामिल

मनेंद्रगढ़ को नए जिले की सौगात देने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताने के लिए मनेन्द्रगढ़ से आज सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे, इस दौरान लोगों ने घड़ी चौक से CM हाउस तक पैदल रैली निकालकर मुख्यमंत्री आवास पहुंचे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : August 21, 2021/5:15 pm IST

रायपुर। Manendragarh People reached cm house : मनेंद्रगढ़ को नए जिले की सौगात देने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताने के लिए मनेन्द्रगढ़ से आज सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे, इस दौरान लोगों ने घड़ी चौक से CM हाउस तक पैदल रैली निकालकर मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और सीएम का आभार जताया। रैली में तमाम स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो, मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: लोकपाल को अप्रैल से जुलाई के बीच केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ 30 शिकायतें मिलीं

Manendragarh People reached cm house : कोरिया जिसे से अलग कर मनेन्द्रगढ़ को नया जिला बनाने की घोषणा 15 अगस्त को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की थी, उसके बाद से ही मनेंद्रगढ़ के लोगों में काफी उत्साह है, आज सीएम हाउस में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और इसके लिए मुख्यमंत्री का तहेदिल से शु​क्रिया अदा किया। इस रैली की खास बात यह रही कि इसमें तमाम भाजपा के कार्यकर्ता और स्थानीय पदाधिकारी भी शामिल रहे। उन्होेंने भी सीएम का इसके लिए आभार व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें: सलमान खान को एयरपोर्ट पर रोक CISF अफसर ने किया ऐसा इशारा.. हो रही तारीफ

सीएम हाउस में मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी, खोंगापानी, जनकपुर तक के लोग बड़ी संख्या में पहुँचे हुए थे। यहां सीएम भूपेश बघेल ने मंच पर आते ही रमाशंकर गुप्ता को याद किया और उनसे कुछ देर तक संवाद किया। गौरतलब है कि रमाशंकर गुप्ता ने 21 साल पहले मनेंद्रगढ़ को जिला न बनाए जाने तक दाढ़ी न बनाने का संकल्प लिया था।

बता दें कि आज सुबह 7 बजे दोनों विधायकों के नेतृत्व में मनेंद्रगढ़ से सैकड़ों गाड़ियों का काफिला मनेंद्रगढ़ से रायपुर के लिए रवाना हुआ था।

‘मनेंद्रगढ़ जिला बनने के बाद ही कटाउंगा दाढ़ी’ पूरा हुआ रमा भैया का संकल्प, 21 साल बाद कटाई दाढ़ी