सलमान खान को एयरपोर्ट पर रोक CISF अफसर ने किया ऐसा इशारा.. हो रही तारीफ

सलमान खान को एयरपोर्ट पर रोक CISF अफसर ने किया ऐसा इशारा.. हो रही तारीफ CISF officer stopped Salman Khan at the airport

सलमान खान को एयरपोर्ट पर रोक CISF अफसर ने किया ऐसा इशारा.. हो रही तारीफ
Modified Date: December 3, 2022 / 11:12 pm IST
Published Date: December 3, 2022 11:12 pm IST

CISF officer stopped Salman Khan at the airport मुंबई। सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग के लिए रशिया रवाना हुए हैं। मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उनके कद्रदानों की भी एक सेल्फी क्लिक कराने के लिए बेताब हो गई।

पढ़ें- अफगानी महिला से जबरन बनवाया खाना.. पसंद नहीं आया तो जिंदा जलाया, सेक्स स्लेव बनाकर पड़ोसी देश को कर रहे सप्लाई 

सलमान खान मुंबई एयरपोर्ट में एंट्री लेने लगे तो CISF के जवान ने उन्हें रोका और सिक्योरिटी चैक किया। साथ ही उसने सलमान खान की फोटो क्लिक कर रहे लोगों को भी पीछे हटने के लिए कहा।

 ⁠

पढ़ें- खेल अकादमियों में चयन के लिए टेस्ट ट्रायल 24 और 25 को, खिलाड़ियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। अधिकांश यूजर CISF के उस ऑफिसर की तारीफ कर रहे हैं।

पढ़ें- प्रेग्नेंसी के दौरान सेक्स पर करीना कपूर ने खुलकर की बात..’इसके लिए ज्यादा हिम्मत की जरुरत नहीं’.. वीडियो वायरल 

उसने जिस लगन से सलमान को रोका और उनके पासपोर्ट को इशारे से दूसरी जगह दिखाने को कहा वो अंदाज देखकर लोग उसकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। इधर सलमान खान ने भी नियमों का पालन किया और फिर एयरपोर्ट के भीतर दाखिल हुए।

 


लेखक के बारे में