Korba Suicide News: व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, घर में लटका मिला शव, पुलिस ने शुरू की जांच

Korba Suicide News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नकटीखार गांव में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

  • Reported By: dhiraj dubay

    ,
  •  
  • Publish Date - May 23, 2025 / 08:14 AM IST,
    Updated On - May 23, 2025 / 08:46 AM IST

Ex BJP MP Son Committed Suicide: पूर्व भाजपा सांसद के बेटे ने कर ली खुदकुशी / Image Source: Symbolic

HIGHLIGHTS
  • कोरबा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नकटीखार गांव में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
  • मृतक की पहचान फिरत सिंह मरकाम के रूप में हुई है।
  • मृतक अपने घर में म्यार से लटकता पाया गया।

कोरबा: Korba Suicide News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नकटीखार गांव में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान फिरत सिंह मरकाम के रूप में हुई है, जो अपने घर में म्यार से लटकता पाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: Earthquake in Nepal: भारत के पड़ोसी देश पर कुदरत का कहर.. आधी रात को एक बार फिर आया भूकंप, तेज झटके से दहशत में आए लोग, जानें कितनी थी तीव्रता 

शराब पीने का आदी था मृतक

Korba Suicide News: सिविल लाइन थाना प्रभारी दुर्गेश राठौर ने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद ही आत्महत्या के पीछे के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। फिलहाल परिजन के बयान और घटनास्थल की परिस्थितियों के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। मृतक की पत्नी कीर्तन बाई ने बताया कि उसका पति आदतन शराब पीने का आदी था। पहले वह मिस्त्री का काम करता था जबकि पत्नी रेजा (मजदूरी) का काम कर घर चलाने में मदद करती थी।

Korba Suicide News: महिला ने आगे बताया कि, बीते 20 दिनों से मृतक ने काम पर जाना बंद कर दिया था और दिनभर घर पर ही रहकर शराब का सेवन करता था। पत्नी के अनुसार, शाम को जब वे काम से लौटते थे तो वह दरवाजा तक नहीं खोलता था और अक्सर नशे की हालत में रहता था। परिजन को संदेह है कि उसने शराब के नशे में ही आत्मघाती कदम उठाया होगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।