PM Modi In Chhattisgarh
अविनाश पाठक, रायगढ़:
PM Modi In Chhattisgarh: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 14 सितंबर को रायगढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी कोड़ा तराई स्थित एयरपोर्ट में आम सभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी विशेष विमान से जिंदल एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां से हेलीकॉप्टर के द्वारा कोड़ा तराई में स्थित सभा स्थल तक पहुंचेंगे। पीएम कोड़ा तराई में जहां आम सभा को संबोधित करेंगे तो वहीं दो परियोजनाओं के लोकार्पण की भी तैयारी है। इसमें एनटीपीसी के चार हजार मेगावाट पावर प्लांट में 800 मेगावाट की दो यूनिट और 80 करोड़ की लागत से भूपदेवपुर में नवनिर्मित ईएसआईसी हॉस्पिटल भी शामिल है।
हालांकि उद्घाटन कार्यक्रमों की पुष्टि प्रशासनिक अधिकारी नहीं कर रहे हैं, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई है। पीएम की सभा के लिए जहां 50000 स्क्वायर फीट में वाटरप्रूफ पंडाल तैयार किया जा रहा है तो वहीं संगठन की ओर से भी भीड़ जुटाने की तैयारी की जा रही है। पीएम मोदी की सभा में तकरीबन 15 विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है।
PM Modi In Chhattisgarh प्रदेश भाजपा की ओर से सिर्फ रायगढ़ जिले में ही एक लाख लोगों के भीड़ जुटाने का लक्ष्य दिया गया है। जिला भाजपा ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। बूथ लेवल पर बैठकें लेकर एक-एक पदाधिकारी को भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी दी जा रही है। जिला भाजपा का कहना है कि पीएम मोदी का यह दौरा चुनावी दृष्टिकोण से बेहद असरदार साबित होगा। पीएम मोदी के दौरे से न सिर्फ कार्यकर्ता रिचार्ज होंगे, बल्कि भाजपा के पक्ष में मजबूत माहौल बनेगा।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत