PM Modi In Chhattisgarh Raigarh : G20 में राष्ट्रपति ने मेहमानों को खिलाए कोदो, कुटकी, रागी से बने व्यंजन, PM मोदी ने संबोधन के दौरा किया जिक्र, जानें और क्या कहा…
PM Modi In Chhattisgarh Raigarh: राष्ट्रपति ने भोज दिया था, उन्होंने मेहमानों को कोदो, कुटकी, रागी खिलाया, जिसे आदिवासी किसान उगाते हैं।
PM Modi In Chhttisgarh Raigarh
PM Modi In Chhattisgarh Raigarh : रायगढ़। पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले पहुंचे। जहां पीएम मोदी ने कोयला, उर्जा, रेल और स्वास्थ्य विभाग के कार्यो का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस दौरान संबंधित विभागों के मंत्री भी रहेंगे मौजूद। इसके बाद पीएम मोदी ने रायगढ़ के कोड़ातराई में विजय शंखनाद रैली को सम्बोधित किया।
PM Modi In Chhattisgarh Raigarh : इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की प्राथमिकताओं और बीते नौ सालों की उपलब्धियों को सामने रखा। प्रधानमंत्री ने इस दौरान प्रदेश की सरकार पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा सिकलसेल एनीमिया ऐसी बीमारी है जो माता पिता से बच्चो तक जाती है। बीजेपी ने सिकल सेल से मुक्ति के लिए आदिवासी भाई बहनों के लिए एक राष्ट्रीय अभियान शुरू किया। इससे 7 करोड़ आदिवासियों की जान बचाई जा सकेगी। हम सिकल सेल से आदिवासियों को मुक्ति दिला के रहेंगे।
जी20 में मेहमानों को खिलाया कोदो, कुटकी, रागी
संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने जी20 का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा बीजेपी का प्रयास है की छोटे किसानों की उपज का अधिक से अधिक दाम मिले। जी 20 में को मेहमान आए थे तो राष्ट्रपति ने भोज दिया था, उन्होंने मेहमानों को कोदो, कुटकी, रागी खिलाया, जिसे आदिवासी किसान उगाते हैं।

Facebook



