PM Modi In Raipur: छत्तीसगढ़ को ढेर सारी सौगात देंगे पीएम मोदी, शासकीय कार्यक्रम का प्रोग्राम जारी

PM Modi In Raipur: छत्तीसगढ़ को ढेर सारे सौगात देंगे पीएम मोदी, शासकीय कार्यक्रम का प्रोग्राम जारी! PM Modi In Raipur

  •  
  • Publish Date - July 7, 2023 / 06:49 AM IST,
    Updated On - July 7, 2023 / 06:55 AM IST

PM Modi will visit Gorakhpur today

रायपुर। PM Modi In Raipur प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी आज रायपुर दौरे पर रहेंगे। पीएम आज 10 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। आज छत्तीसगढ़ को ढेर सारे सौगात की बिसात मिलने वाली है। प्रधानमंत्री सुबह 9:40 बजे की जगह 10:45 बजे रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से सुबह 10.50 बजे साइंस कॉलेज मैदान के लिए रवाना होंगे। सुबह 11.05 बजे कार्यक्रम स्थल में पहुंचेंगे। सुबह 11.10 बजे शासकीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Read More: PM Modi In Raipur Live Update: पीएम मोदी का रायपुर दौरा आज, फोरलेन रायपुर-कोड़ेबोड़ NH समेत कई विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, देखें मिनट टू मिनट कार्यक्रम 

PM Modi In Raipur

PM मोदी के शासकीय कार्यक्रम का प्रोग्राम जारी

सुबह 10:45 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे PM

10:47 तक PM का किया जाएगा स्वागत

10:47 से 10:52 तक केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी देंगे स्वागत भाषण

10:52 से 10:57 तक CM भूपेश बघेल का होगा संबोधन

10:57 से 11:05 तक कार्यों का होगा लोकार्पण शिलान्याश

11:05 से 11:20 तक PM मोदी करेंगे संबोधित

11:20 बजे PM आमसभा के लिए करेंगे प्रस्थान

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें