PM Modi In Raipur: पीएम मोदी के सभा स्थल के आसपास भरा पानी, पानी निकासी के लिए पैच वर्क जारी

PM Modi In Raipur: पीएम मोदी के सभा स्थल के आसपास भरा पानी, पानी निकासी के लिए पैच वर्क जारी! PM Modi In Raipur

  •  
  • Publish Date - July 7, 2023 / 07:49 AM IST,
    Updated On - July 7, 2023 / 07:49 AM IST

रायपुर। PM Modi In Raipur प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी आज रायपुर दौरे पर रहेंगे। पीएम आज 10 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। लेकिन पीएम मोदी के दौरे से पहले राजधानी रायपुर समेत कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। वहीं बारिश की वजह से पीएम मोदी की सभा स्थल के आसपास पानी भर गया है।

Read More: PM Modi In Raipur Live Update: पीएम मोदी का रायपुर दौरा आज, फोरलेन रायपुर-कोड़ेबोड़ NH समेत कई विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, देखें मिनट टू मिनट कार्यक्रम 

सभा के अंदर भरे पानी को निकालने के लिए लगातार कार्य जारी है। कार्यक्रम स्थल के आसपास भारी मात्रा में सुरक्षा बल तैनात है। सभा के लिए वाटर प्रूफ डोम भी बनाया गया है। आपको बता दें कि जहां पीएम मोदी की सभा होगी, वहां तीन बड़े- बड़े डोम बनाए गए हैं। भारी बारिश की वजह से यहां सभा स्थल पर पानी भर गया है। कलेक्टर ने इसका निरिक्षण भी किया और कार्यक्रम स्थल का जायजा भी लिया। कार्यक्रम स्थल में व्यवस्था की कोई कमी नहीं है।

Read More: विपरीत राजयोग से बदलेगा इन पांच राशि वालों का भाग्य, कारोबार में मिलेगी तरक्की, होगी पैसों की बारिश 

सुरक्षा का पूरा इंतजाम

तीन बड़े- बड़े वाटर प्रूफ डोम बनाए गए हैं। यहां सीसीटीवी के साथ भारी मात्रा में सुरक्षा बल भी तैनात किए गए हैं। पीएम मोदी की सभा जहां से प्रवेश किया जाएगा, वहां बड़े बड़े बेरिकेट भी बनाए गए है। साथ ही हर जोन पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। जो भी लो सभा स्थल में एंट्री करेंगे उन सभी का स्क्रीनिंग किया जाएगा। सभा स्थल पर किसी भी प्रकार की समाग्री ले जानें पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Read More: माशिमं ने 10वीं 12वीं के परीक्षा शुल्क में की वृद्धि, छात्रों को 900 रुपए की जगह देने होंगे इतने पैसे 

PM मोदी के शासकीय कार्यक्रम का प्रोग्राम जारी

सुबह 10:45 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे PM

10:47 तक PM का किया जाएगा स्वागत

10:47 से 10:52 तक केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी देंगे स्वागत भाषण

10:52 से 10:57 तक CM भूपेश बघेल का होगा संबोधन

10:57 से 11:05 तक कार्यों का होगा लोकार्पण शिलान्याश

11:05 से 11:20 तक PM मोदी करेंगे संबोधित

11:20 बजे PM आमसभा के लिए करेंगे प्रस्थान

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें