Durg News: नशे के खिलाफ अभियान दुर्ग पुलिसने चलाया बड़ा अभियान, 250 जगहों में छापा मारकर 200 लोगों को किया गिरफ्तार

Durg News: दुर्ग के IG रामगोपाल गर्ग के निर्देश पर पुलिस की टीम ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रेंज के 250 ठिकानों ओर छापामार कार्रवाई की।

  •  
  • Publish Date - September 17, 2025 / 08:40 AM IST,
    Updated On - September 17, 2025 / 08:40 AM IST

Durg News/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में नशे और अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।
  • दुर्ग आईजी के निर्देश पर रेंज के 250 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है।
  • अभियान में पुलिस टीम ने 200 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Durg News:  भिलाई: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से नशे और अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। छत्तीसगढ़ पुलिस अलग-अलग जिलों में नशे के खिलाफ अभियान चला रही है और नशे का कारोबार करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर नशे के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया है। इस अभियान में पुलिस ने 200 लोगों को गिरफ्तार किया है और भारी मात्रा में नशीले पदार्थ जब्त किए हैं।

यह भी पढ़ें: Raipur News: “स्वस्थ नारी,सशक्त परिवार” अभियान का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी, कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ेंगे CM साय

पुलिस ने 200 लोगों को किया गिरफ्तार

Durg News:  मिली जानकारी के अनुसार, दुर्ग के IG रामगोपाल गर्ग के निर्देश पर पुलिस की टीम ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रेंज के 250 ठिकानों ओर छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान पुलिस की टीम ने 200 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से भारी मात्रा में शराब, गांजा समेत अन्य कई प्रकार के नशीले पदार्थ जब्त किए हैं।

यह भी पढ़ें: Raipur-Rajim Train Schedule: रायपुर-राजिम का अब सीधा कनेक्शन.. कल से अभनपुर होते हुए धर्मनगरी तक जाएगी मेमू पैसेंजर ट्रेन, देखें पूरा टाइम टेबल..

इन जगहों पर की गई कार्रवाई

Durg News:  आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, दुर्ग आईजी ने इस अभियान के लिए 80 से ज्यादा टीमें बनाई थी जिनमे 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी शामिल थे /नशे के खिलाफ चलाए गए इस अभियान में पुलिस की टीम ने दुर्ग में 160, बालोद में 50 और बेमेतरा में 60 जगहों पर एक ही समय में छापेमार कार्रवाई की। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद नशे के कारोबार पार अंकुश लगने की संभावना जताई जा रही है।