रायपुर पुलिस की 24 घंटे के भीतर तीसरी बड़ी कार्रवाई, अब यहां से 25 लाख रुपए के हुक्का सामान किया बरामद, इधर बिलासपुर पुलिस ने भी स्टेशनरी दुकान में मारा छापा

रायपुर पुलिस की 24 घंटे के भीतर तीसरी बड़ी कार्रवाईः Police raid on hookah goods godowns in Raipur and Bilaspur

  •  
  • Publish Date - November 10, 2021 / 10:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

रायपुरः Police raid on hookah goods godowns सीएम भूपेश बघेल के निर्देश के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस हुक्काबारों पर शिकंजा कस रही है। इसके साथ ही उनसे जुड़े सामानों के गोदामों में छापामार कार्रवाई कर रही है।

read more : इस अस्पताल में 30 सालों से पीने के लिए टॉयलेट के पानी का हो रहा था उपयोग, ऐसे खुली लापरवाही की पोल

Police raid on hookah goods godowns  इसी कड़ी में बुधवार को राजधानी पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की। राजधानी पुलिस ने 24 घंटे में तीन हुक्का के सामान के गोदामों पर दबिश दी। देर शाम पुलिस ने राजेन्द्र नगर थाना इलाके में स्थित एक गोदाम में छापा मारा। यहां से पुलिस ने भारी मात्रा में हुक्का से जुड़े पॉट, पाइप समेत फ्लेवर जब्त किया। इसकी कीमत 25 लाख रुपए आंकी गई है।

read more :  अस्पताल में भर्ती हुए महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे, कराएंगे गर्दन दर्द का इलाज 

इधर बिलासपुर में भी तारबाहर पुलिस ने स्टेशनरी दुकान का आड़ में चल रहे हुक्का सामान की बिक्री का पर्दाफाश किया है। यहां से पुलिस ने फ्लेवर, पॉट, पाइप सहित ढाई लाख रुपए का का सामान बरामद किया है। इसके साथ ही दुकान संचालक को गिरफ्तार किया है।