Dhamtari News: चुनाव से पहले एक्शन मोड में आई पुलिस, ऑनलाइन साइट से मंगाए धारदार हथियार सहित नकली पिस्तल किया जब्त, परिजनों को भी दिए सख्त निर्देश

Dhamtari News: चुनाव से पहले एक्शन मोड में आई पुलिस, ऑनलाइन साइट से मंगाए धारदार हथियार सहित नकली पिस्तल किया जब्त, परिजनों को भी दिए सख्त निर्देश

Dhamtari News: चुनाव से पहले एक्शन मोड में आई पुलिस, ऑनलाइन साइट से मंगाए धारदार हथियार सहित नकली पिस्तल किया जब्त, परिजनों को भी दिए सख्त निर्देश

Police Seized Sharp Weapon

Modified Date: September 29, 2023 / 02:05 pm IST
Published Date: September 29, 2023 1:41 pm IST

देवेंद्र कुमार मिश्रा, धमतरी 

Police Seized Sharp Weapon: धमतरी में चाकूबाजी की घटनाओं पर रोक लगाने धमतरी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने ऑनलाइन साइट से मंगाए गए करीब 40 धारदार हाथियार और तीन नकली पिस्तल को जब्त किया है। दरअसल त्यौहार एवं आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए धमतरी पुलिस पूरे एक्शन मोड़ में आ गई है और जिले में शांति व्यवस्था बनाने के लिए लगातार कार्रवाई भी जारी है।

Read More: Gwalior News: नाले में मिला युवक का अधकटा अंग, सूचना मिलते ही इलाके मेें फैली सनसनी, पुलिस ने जताई ये आशंका

 ⁠

माता-पिता को भी दिए गए सख्त निर्देश

Police Seized Sharp Weapon: वहीं पुलिस चाकूबाजी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ऑनलाइन सोशल साइट पर नजर रखी जा रही है साथ ही ऑनलाइन चाकू मंगाने वाले लोगोंं की सूची मंगवा कर पुलिस ने जिले में करीब 40 धारदार हाथियार बरामद किया है। इसके साथ ही पुलिस ने जिनके पास से हथियार मिला है ऐसे लोगों को और उनके माता पिता को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि दोबारा हथियार मंगाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। पुलिस की माने तो हथियार मंगाने वालों में 17 से 25 साल के युवकों की संख्या ज्यादा है। बहरहाल पुलिस का कहना है कि चाकूबाजों पर लगातार कार्रवाई जारी है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए IBC24 पर करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में