Virendra Tomar Arrested News: सूदखोर वीरेंद्र तोमर को लेकर रायपुर पहुंची पुलिस की टीम, कुछ ही देर में कोर्ट में किया जाएगा पेश
Virendra Tomar Arrested News: रायपुर पुलिस ने आखिरकार फरार सूदखोर हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर को गिरफ्तार कर लिया है।
Virendra Tomar Arrested News/Image Credit: IBC24 Live TV
- सूदखोर हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर ग्वालियर से गिरफ्तार।
- राजधानी पुलिस वीरेंद्र तोमर को लेकर रायपुर पहुंच चुकी है।
- पुलिस की टीम आज वीरेंद्र तोमर को कोर्ट में पेश करेगी।
Virendra Tomar Arrested News: रायपूर: छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने आखिरकार फरार सूदखोर हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर को गिरफ्तार कर लिया है। वीरेंद्र सिंह तोमर को मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले से गिरफ्तार किया गया है। वीरेंद्र तोमर ग्वालियर में किराए के मकान में रह रहा था। वहीं पुलिस की टीम वीरेंद्र तोमर को लेकर रायपुर पहुंच चुकी हैं। रायपुर पुलिस की टीम वीरेंद्र तोमर को थाने लेकर गई है और उसके बाद वहां से कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाया जाएगा।
वीरेंद्र तोमर को रायपुर लेकर पहुंची पुलिस, रोहित तोमर की तलाश अब भी जारी#VirendraTomar #tomarbrothers @vstomarofficial @RaipurPoliceCG @CG_Police
— IBC24 News (@IBC24News) November 9, 2025
वीरेंद्र तोमर ने बदले कई ठिकानें
Virendra Tomar Arrested News: मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी रायपुर के फरार सूदखोर हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर जून 2025 से फरार चल रहे थे। वीरेंद्र सिंह तोमर मध्यप्रदेश के ग्वालियर के विंडसर हिल्स टाउनशिप के फ्लैट में किराए पर मकान लेकर रह रहा था। बताया जा रहा है कि, जब एफआईआर हुई थी तो सबसे पहले तोमर बंधु यूपी गए थे। जब पुलिस ने शिकंजा कसा तो वहां से भागकर राजस्थान पहुंचा। राजस्थान पुलिस ने भी जब कड़ाई की तो वहां से वो मध्यप्रदेश के ग्वालियर आया। हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद उसे गिरफ्तारी का भय सताने लगा, जिसके चलते वह ग्वालियर भाग गया था। जिसके बाद आज पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर ली है।
संयुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई
जिसके बाद शनिवार की रत ग्वालियर की सिरोल थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि पुलिस टीम ने दोपहर में छापा मारकर वीरेंद्र तोमर को हिरासत में लिया और कुछ ही देर बाद उसे रायपुर रवाना कर दिया गया था।
जून 2025 से फरार है दोनों भाई
Virendra Tomar Arrested News: आपको बता दें कि वीरेंद्र तोमर और उसका भाई रोहित तोमर जून 2025 से फरार चल रहे थे। दोनों पर सूदखोरी, मारपीट, ब्लैकमेलिंग और आर्म्स एक्ट जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं। रायपुर पुलिस पहले ही दोनों की पत्नियों और सहयोगियों को गिरफ्तार किया था। हाल ही में कोर्ट ने टॉम बंधुओं की पत्नीयों को जमानत दी थी।
कुर्क हुई थी करोड़ों की संपत्ति
आपको बता दें कि जिला प्रशासन की तरफ से पहले ही तोमर बंधुओं की करोड़ों की संपत्ति कुर्क की गई है। रायपुर जिला प्रशासन की टीम की द्वारा तोमर बंधुओं के करोड़़ों के मकान, जमीन और लग्जरी कारों को कुर्क किया था। तोमर बंधुओं के खिलाफ प्रशासन की टीम ने कार्रवाई की थी। प्रशासन की टीम ने रोहित और वीरेंद्र तोमर के आलिशान ऑफिस पर बुलडोजर चलाया था।
यह भी पढ़ें:-
- Mother Killed Son News: पार्टनर से संबंध बनाने में होती थी दिक्कत इसलिए मां ने 5 महीने के बेटे को उतारा मौत के घाट, बच्चे के चलते नहीं हो पा रहा था मिलन
- Jio Free Google AI Pro Subscription: जियो यूजर्स अब बिना खर्च किए 18 महीने के लिए पाएं Google AI Pro सब्सक्रिप्शन, जानें क्लेम करने का पूरा प्रोसेस
- Indore News: ”एनडीए गठबंधन जीतेगा 160 से ज्यादा सीटें, मुंह छुपाने विदेश चले जाएंगे राहुल”, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान

Facebook



