डी पुरंदेश्वरी के दौरे को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासी हलचल तेज, दोनों दलों के नेताओं के बीच शुरू हुई बयानबाजी

डी पुरंदेश्वरी के दौरे को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासी हलचल तेज! Political stir intensified in Chhattisgarh due to D Purandeshwari's visit

  •  
  • Publish Date - March 12, 2022 / 11:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

रायपुर: D Purandeshwari’s visit 14 मार्च को डी पुरंदेश्वरी के दौरे को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासी हलचल तेज हो गई है, इस बार भी उनके दौरे में प्रदेश का कोई बड़ा नेता साथ नहीं होगा। प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय का जहां जशपुर में 20 किलोमीटर की पदयात्रा का कार्यक्रम है। वहीं पूर्व सीएम रमन सिंह और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक से लेकर बाकी नेता विधानसभा में व्यस्त हैं।

Read More: कोल संकट…छोटे उद्योगों पर गाज! छत्तीसगढ़ के हितों का अगर नुकसान हो रहा है तो उसके लिए जिम्मेदार कौन?

D Purandeshwari’s visit इसको लेकर कांग्रेस का कहना है कि प्रभारी यहां के बड़े नेताओं को इसलिए अपने साथ लेकर नहीं जा रही हैं क्योंकि उन्हें ये डर है कि लोगों को 15 साल के कुशासन की याद आएगी। प्रदेश अध्यक्ष को लेकर जाने का प्रोटोकॉल होता है उसके बावजूद वो इन्हें लेकर नहीं जा रही है।

Read More: 2023 की तैयारी…हिंदुत्व पड़ेगा भारी! बहुसंख्यक वोटरों को साधे बिना आसान नहीं होगा मुकाबला

वहीं भाजपा का कहना है कि कांग्रेस पहले अपना घर देख ले, उसे बचा ले उसके बाद हमसे सवाल करे।दरअसल भाजपा भाजपा ने मिशन-2023 के लिए बड़ी तैयारी की है। इसके लिए 555 दिनों की कार्ययोजना बनाकर काम किया जा रहा है।

Read More: जब मैदान में हुआ भाजपा और कांग्रेस की महिला नेत्रियों का आमना-सामना, जमकर लगाए चौके-छक्के