रायपुर। बेरोजगारी के मुद्दे पर बीजेपी और उसकी युवा विंग के हल्लाबोल कार्यक्रम के बाद पुलिस ने 50 से ज्यादा कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज किया है। पुलिस ने ये कार्रवाई प्रदर्शन के वीडियो के आधार पर किया है। पुलिस का कहना है कि प्रदर्शन के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने बदसलूकी के साथ.साथ सरकारी कार्यों में बाधा पहुंचाने के साथ मारपीट भी की गई।
बीजेपी कार्यकर्ताओं पर एफआईआर के बाद सियासी बयानबाजी भी देखने को मिला। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने निशाना साधते हुए कहा कि सरकार प्रदर्शन से डरी हुई है। बौखलाहट में कार्रवाई कर रही है। पार्टी की युवा मोर्चा आगे भी उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दे रही है। बीजेपी ने आरोपों की बौछार की तो मंत्री रविन्द्र चौबे ने इसे सामान्य बताते हुए कहा कि राजनीति में इस प्रकार की घटनाएं होती रहती है।
जाहिर है पहले भारतीय जनता युवा मोर्चा के घेराव को लेकर सियासी तकरार हुआ और अब बीजपी कार्यकर्ताओं पर हुए एफआईआर के बाद प्रदेश का पारा चढ़ा हुआ है। बीजेपी.कांग्रेस दोनों एक दूसरे पर हमलावर हैंए लेकिन वार पलटवार का सिलसिला फिलहाल थमेगा ऐसा लगता नहीं।