Saroj Pandey on CM Bhupesh: सीएम भूपेश ने राखी के बदले भेजा उपहार, सरोज पाण्डेय बोलीं ‘बार-बार बहनों का दिल तोड़ते हैं आप’

Saroj Pandey on CM Bhupesh: ताजा मामला छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे की ओर से दिए गए बयान का है जिसके बाद क्रिया की प्रतिक्रिया हुई और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी उन्हें जवाब में राखी का उपहार भेजा

Saroj Pandey on CM Bhupesh: सीएम भूपेश ने राखी के बदले भेजा उपहार, सरोज पाण्डेय बोलीं ‘बार-बार बहनों का दिल तोड़ते हैं आप’
Modified Date: August 31, 2023 / 09:14 pm IST
Published Date: August 31, 2023 9:12 pm IST

Saroj Pandey on CM Bhupesh : भिलाई। छत्तीसगढ़ में भाई और बहन का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन अब धीरे-धीरे सियासत की भेंट चढ़ता जा रहा है और जैसे-जैसे छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे अब रक्षाबंधन पर भाई और बहन के इस पवित्र त्यौहार पर राजनीति का साया पड़ चुका है। ताजा मामला छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे की ओर से दिए गए बयान का है जिसके बाद क्रिया की प्रतिक्रिया हुई और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी उन्हें जवाब में राखी का उपहार भेजा। यह मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है।

आज राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और बीजेपी की राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने एक बार फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा और जमकर हल्ला बोला सरोज पांडे ने कहा कि मैं आपको हर साल रक्षाबंधन पर राखी भेजती हूँ। सीएम भूपेश भैया आप शराब बंदी का वादा पूरा कर दीजिए, पिछले साल भी मैंने आपको राखी भेजी थी और राखी के बदले एक बहन ने अपने भाई से शराब बंदी का उपहार मांगा था क्योंकि आपने छत्तीसगढ़ में 2018 के विधानसभा चुनाव में शराबबंदी का वादा किया था कि यदि सरकार आएगी तो हम शराब बंदी करेंगे।

उन्होंने कहा कि इसलिए छत्तीसगढ़ की महिलाओं ने टूटकर आपको वोट दिया लेकिन आपने अब तक अपना वादा नहीं निभाया है तो सीएम भैया भूपेश बघेल आपसे निवेदन है कि आप अपनी बहन को शराब बंदी करके रक्षाबंधन को उपहार दे दीजिए लेकिन सीएम भैया आप बार-बार बहनों का दिल तोड़ते हैं और अपना किया हुआ वादा भूल जाते हैं, वहीं उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को बच्चा कहने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

 ⁠

read more: Iqbal Ahmed Rizvi passes away :छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता का निधन, लंबी बीमारी के बाद निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस

read more: Adani Group Shares News: अडानी के सभी शेयर्स धड़ाम.. रिपोर्ट का दावा ‘खुद के शेयर चुपचाप खरीद रहे है अडानी’

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com