प्रदेश में 3.78% पहुंची पॉजिटिविटी दर, आज मिले इतने मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या जाने यहां
So many corona patients found today : प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलो के बीच स्वास्थ्य विभाग ने आज राहत की सांस ली है।
Increase in corona cases in Madhya Pradesh
रायपुर : So many corona patients found today : प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलो के बीच स्वास्थ्य विभाग ने आज राहत की सांस ली है। प्रदेश में आज 110 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 3.78 प्रतिशत पहुंच गई है।
रायपुर में 15 तो दुर्ग में मिले 16 मरीज
So many corona patients found today : स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को 2 हजार 911 सैम्पलों की जांच हुई है। जिसमें से 110 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमे से बस्तर, महासमुंद एवं कोरबा से 01-01, धमतरी से 02, सूरजपुर, बालोद एवं राजनांदगांव से 05-05, रायगढ़ एवं बलौदाबाजार से 08-08, जांजगीर-चांपा से 10, रायपुर से 15, सरगुजा एवं दुर्ग से 16-16, बिलासपुर से 17 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इधर बीते 24 घंटे में 99 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1466 हो गई है।
यह भी पढ़े : विराट कोहली ने फिर किया फैंस को निराश, मात्र इतने रन में लौटे पवेलियन

Facebook



