Electricity failure in Raipur: भीषण गर्मी के बीच रायपुर के इस इलाके में बिजली ठप, घरों में लाइट नहीं होने से लोगों का हाल बेहाल | Electricity failure in Raipur

Electricity failure in Raipur: भीषण गर्मी के बीच रायपुर के इस इलाके में बिजली ठप, घरों में लाइट नहीं होने से लोगों का हाल बेहाल

Electricity failure in Raipur: भीषण गर्मी के बीच रायपुर के इस इलाके में बिजली ठप, घरों में लाइट नहीं होने से लोगों का हाल बेहाल

Edited By :   Modified Date:  May 24, 2024 / 04:36 PM IST, Published Date : May 24, 2024/4:36 pm IST

रायपुर: Electricity failure in Raipur राजधानी रायपुर में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। जिसकी वजह से लोगों का हाल बेहाल हो चुका है। सुबह से ही तेज घूप से लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। वहीं दूसरी और अब राजधानी के कई इलाके में बिजली की समस्या बनी हुई है। बताया जा रहा है कि रायपुर के चंगोराभाठज्ञ में पिछले 5 घंटे से बिजली व्यवस्था ठप है। जिससे लोगों का हाल बेहाल हो चुका है।

Read More: Laila Khan Murder Case: एक्ट्रेस के सौतेले अब्बा को ‘सजा-ए-मौत’, कोर्ट ने 13 साल बाद लैला खान को दिया इंसाफ… 

Electricity failure in Raipur मिली जानकारी के अनुसार, मामला चंगोराभाठा के करण नगर कॉलोनी का है। जहां पिछले ​6 दिनों से बिजली की समस्या बनी हुई है। भीषण गर्मी के बीच यहां लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

Read More: INDIA Live News & Updates 24th May 2024 : पूर्वजों की विरासत पर जीने वाले कभी देश का निर्माण नहीं कर सकते..! मंडी में गरजे पीएम मोदी 

बताया जा रहा है कि ​यहां ट्रांसफार्मर की खराबी होने की वजह से बिजली की समस्या बनी हुई है। पिछले तीन दिनों से अभी तक बिजली की समस्या से लोग परेशान हो गए है। वहीं दूसरी ओर जब लोग अपनी समस्या लेकर एरिया इंचार्ज अधिकारी के पास पहुंचे तो वो इस समस्या का जवाब नहीं दे पा रहे हैं।