Bhupesh Baghel Latest Tweet: ‘मेरे खिलाफ हो रहा PR एजेंसी का इस्तेमाल’, पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने स्क्रीनशॉट शेयर कर क्यों कही ये बात, जानें यहां

Bhupesh Baghel Latest Tweet: राजनीतिक सरगर्मी के बीच पूर्व सीएम भूपेश बघेल का एक ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है।

Bhupesh Baghel Latest Tweet: ‘मेरे खिलाफ हो रहा PR एजेंसी का इस्तेमाल’, पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने स्क्रीनशॉट शेयर कर क्यों कही ये बात, जानें यहां

Bhupesh Baghel in Bihar Election: बिहार में कांग्रेस की होने वाली है हार? पूर्व सीएम भूपेश बघेल को सीनियर ऑब्जर्वर बनाए जाने के बाद उठने लगे सवाल / Image: File

Modified Date: July 19, 2025 / 11:16 am IST
Published Date: July 19, 2025 11:12 am IST
HIGHLIGHTS
  • भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ED की टीम ने शुक्रवार को किया गिरफ्तार।
  • बेटे की गिरफ्तारी के बाद वाटरल हो रहा भूपेश बघेल का ट्वीट।
  • पूर्व सीएम पोस्ट के जरिए सरकार पर निशाना साधा है।

रायपुर: Bhupesh Baghel Latest Tweet: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ED की टीम ने शुक्रवार दोपहर को गिरफ्तार कर लिया है। ED की टीम ने छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती भूपेश सरकार के कार्यकाल में हुए कथित शराब घोटाला मामले की जांच के लिए पूर्व सीएम के भिलाई 3 स्थित निवास स्थान पर दबिश दी थी। इसके बाद कुछ घंटो तक जांच करने के बाद ED की टीम ने चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया था। ईडी ने चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है। वहीं, चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद छत्तीसगढ़ में सियासी पारा गरमाया हुआ है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan News: गरीब रथ एक्सप्रेस के इंजन में अचानक लगी आग, रेलवे ट्रैक पर मची अफरा-तफरी, ट्रेन रोककर यात्रियों को सुरक्षित निकाला बाहर

मेरे खिलाफ हो रहा PR एजेंसी का इस्तेमाल : भूपेश बघेल

Bhupesh Baghel Latest Tweet:  चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक सरगर्मी के बीच पूर्व सीएम भूपेश बघेल का एक ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। इस ट्वीट के जरिए उन्होंने सरकार पर निशाना साधा है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ”कुछ लोग इतने बेचारे हैं कि मेरे खिलाफ सोशल मीडिया पर लिखवाने के लिए अब PR एजेंसी का इस्तेमाल कर रहे हैं। ट्वीट कहाँ रचे जा रहे हैं, कहाँ भेजे जा रहे हैं, कहाँ करवाए जा रहे हैं…. सब कुछ घूमकर मुझ तक भी पहुँच रहा है। आप पहले से बेनक़ाब हैं, नक़ाब पहनने की कोशिश न कीजिए।”

 ⁠

यह भी पढ़ें: ED Raid in Bhupesh Baghel House: भूपेश बघेल को पहले ही पता था पड़ने वाली है ईडी की रेड, खुद किया खुलासा, जानिए 15 दिन पहले कैसे लग गई थी भनक

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा स्क्रीनशॉट

Bhupesh Baghel Latest Tweet:  दरअसल, सोशल मीडिया पर कुछ स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं जिसमे पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ ट्वीट करने की बात की जा रही है। वायरल हो रहे इस स्क्रीनशॉट में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ कुछ पॉइंट्स लिखे हुए हैं। इन पॉइंट्स में बताया गया है कि, भूपेश बघेल ने कितना घोटाला हुआ है और कांग्रेस आलाकमान तक कितने पैसे पहुंचाए गए। ये स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.