Publish Date - July 19, 2025 / 10:31 AM IST,
Updated On - July 19, 2025 / 10:32 AM IST
Rajasthan News/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
चलती ट्रेन के इंजन में लगी भीषण आग,
गरीब रथ एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग,
बड़ा हादसा टला, सभी यात्री सुरक्षित,
ब्यावर/रंजन दवे: Rajasthan News: राजस्थान के ब्यावर से एक बड़ी खबर सामने आई है। अजमेर रेल मंडल के सेंदड़ा रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में अचानक आग लग गई। इंजन से धुआं और आग की लपटें उठती देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि राहत की बात यह रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और समय रहते बड़ी दुर्घटना टल गई।
Rajasthan News: जैसे ही इंजन में आग लगने की सूचना मिली, तुरंत ब्यावर से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। रेलवे अधिकारियों की टीम भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए गए। प्रारंभिक जांच में इंजन में तकनीकी खराबी के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
Rajasthan News: एहतियात के तौर पर अन्य ट्रेनों को रोका गया है और रेलवे ट्रैक पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। घटना के चलते सेंदड़ा स्टेशन और आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा। यात्रियों में दहशत का माहौल था, लेकिन समय पर की गई कार्रवाई से सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।