रायपुर: Pramod Sharma will join BJP tomorrow लोकसभा चुनाव को अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है। वहीं दूसरी ओर कई नेताओं को दल बदलने का सिलसिला जारी है। इसी बीच खबर आ रही है कि पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा और विधान मिश्रा कल बीजेपी में शामिल होने वाले है।
Pramod Sharma will join BJP tomorrow जानकारी के अनुसार कल सीएम विष्णुदेव साय की मौजूदगी में बीजेपी में प्रवेश करेंगे। कल शाम को 7:00 बजे भाजपा कार्यालय में बीजेपी में शामिल होंगे।
Read More: T20 World Cup: हो गया ऐलान, रोहित शर्मा ही करेंगे भारत की कप्तानी, हार्दिक होंगे उपकप्तान
आपको बता दें कि बालोदाबाजार के पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा विधानसभा चुनाव से पहले जेसीसीजे से इस्तीफा देने के बाद 26 अक्टूबर को कांग्रेस में शामिल हुए थे। पूर्व सीएम अजीत जोगी के निधन के बाद प्रमोद शर्मा ने अमित जोगी के साथ मतभेदों के चलते जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। तब से उनके कांग्रेस में शामिल होने की अटकले लग रही थी। जिसके बाद वे कांग्रेस का दामन थाम लिया था। अब प्रमोद शर्मा कल बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं।