प्रवीण तोगड़िया ने की CM भूपेश बघेल और योजनाओं की तारीफ, मंत्री भगत बोले-विरोधी तारीफ किए तो समझो सब ठीक

Praveen Togadia praised CM Bhupesh Baghel : वहीं MP में रामवनगमन पथ न्यास बनाने की मंजूरी को लेकर संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार रामवनगमन पर काम कर रही है, छत्तीसगढ़ सरकार की नकल केंद्र सरकार भी करती है। दूसरे राज्य भी हमारी सरकार की नकल करते हैं।

  •  
  • Publish Date - May 4, 2023 / 04:07 PM IST,
    Updated On - May 4, 2023 / 04:09 PM IST

Praveen Togadia praised CM Bhupesh Baghel : रायपुर। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और उनकी योजनाओं की तारीफ की है। प्रवीण तोगड़िया द्वारा कांग्रेस सरकार की तारीफ करने पर छत्तीसगढ़ के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने कहा है कि तोगड़िया का तारीफ करना बड़ा मैसेज है, विरोधी तारीफ किए तो समझो सब ठीक है। BJP गाय के नाम पर केवल वोट मांगती है।

वहीं MP में रामवनगमन पथ न्यास बनाने की मंजूरी को लेकर संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार रामवनगमन पर काम कर रही है, छत्तीसगढ़ सरकार की नकल केंद्र सरकार भी करती है। दूसरे राज्य भी हमारी सरकार की नकल करते हैं।

Praveen Togadia praised CM Bhupesh Baghel : वहीं इस पर भाजपा सांसद सुनील सोनी ने कहा है कि शायद प्रवीण तोगड़िया को भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ की योजनाओं के बारे में गलत जानकारी दी गई है। सांसद सोने ने कहा कि हम भूपेश बघेल की योजनाओं का विरोध नहीं करते , बल्कि उस योजना के तहत हो रहे भ्रष्टाचार का विरोध करते हैं। वैसे भी ये तोगड़िया जी का व्यक्तिगत विचार है।

read more: Balrampur news: कांग्रेस पार्षदों ने कार्यालय में जड़ा ताला, नपं अध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

read more: इस देश को मिली बड़ी कामयाबी! विकसित किया कोविड-19 रोधी टीका, इन देशों की सूची में नाम हुआ दर्ज