Bilaspur Crime News: पाठ बाबा मंदिर के पुजारी की हत्या, परिसर में खून से लथपथ मिला शव

Bilaspur Crime News: तखतपुर के पाठ बाबा मंदिर के पुजारी की जागेश्वर पाठक निर्मम रूप से हत्या कर दी गई। पुजारी का शव मंदिर परिसर में मिला है।

  •  
  • Publish Date - August 31, 2025 / 11:19 AM IST,
    Updated On - August 31, 2025 / 11:19 AM IST

Dantewada Naxal News/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • तखतपुर के पाठ बाबा मंदिर के पुजारी की निर्मम रूप से हत्या कर दी गई।
  • पुजारी जागेश्वर पाठक का शव मंदिर परिसर में मिला है।
  • पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

बिलासपुर: Bilaspur Crime News: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर जिले के तखतपुर के परसाकापा गांव स्थित पाठ बाबा मंदिर में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मंदिर के पुजारी जागेश्वर पाठक उर्फ मोटू की अज्ञात हमलावरों ने निर्मम हत्या कर दी है।

यह भी पढ़ें: RRC WCR Apprentice 2025: 10वीं-12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, रेलवे में 2865 पदों के लिए बंपर भर्ती शुरू

पुलिस ने शुरू की जांच

Bilaspur Crime News: घटना का पता तब चला जब रोज़ाना की तरह सुबह पुजारी की मां मंदिर पहुँचीं। उसने बेटे की खून से लथपथ लाश देखी, शोर मचाया, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पुलिस को दी गई। SDOP, थाना प्रभारी के साथ पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। शुरुआती जांच में हत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पुलिस अलग–अलग बिंदुओं पर तफ्तीश कर रही है।