देर रात पुराने दोस्त से हुआ आमना-सामना, फिर जानें ऐसा क्या हुआ जो उतार दिया मौत के घाट
Bhilai murder news जब पुराना दोस्त बना दुश्मन! सरे राह उतारा मौत के घाट, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई बारदात, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Woman killed her husband
Bhilai murder news: भिलाई। दुनिया में सबसे खास और अच्छा रिश्ता दोस्ती का होता है। दोस्ती की बड़ी-बड़ी मिसालें भी दी जाती है। लेकिन जब आपका हर दुख सुख का साथी आपका दुश्मन बन जाए तो दुनिया में उससे ज्यादा खतरनाक दुशमन भी नहीं होता। ऐसा ही कुछ हुआ छत्तीसगढ़ के भिलाई में। यहां एक समय पर पक्के दोस्त कहे जाने वाला दोस्त जान का दुश्मन बन गया और उसे हमेश-हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया। आरोपी ने अपने ही दोस्त को इतनी बुरी तरह मारा जिसने भी इसके बारे में सुना वह हैरान रह गया।
Bhilai murder news: मामला देर रात का है। जब दोस्त मिलकर शराब पी रहे थे इस दौरान काम से लौट रहे युवक को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि वह अब कभी घर नहीं लौट पाएगा। शराब के नशे में पुरानी रंजिश को लेकर बैठे युवक का सामना जैसे ही पुराने दोस्त से हुआ तो पुरानी बातों को याद कर युवक ने अना आपा खो दिया और हत्या करने का मन बना लिया। गुस्साए युवक ने सरे राह अपने ही दोस्त की चाकू गोदकर हत्या कर दी। इस वारदात को अंजाम सिर्फ एक युवक ने नहीं बल्कि वहां मौजूद दोस्त भी शामिल थे जिन्होंने मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया।
Bhilai murder news: हत्या की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामला का खुलासा तब हुआ जब जांच के दौरान पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लगा। परिजनों के बयान और फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ चालू की और 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने हत्या के जुर्म को कुबुल लिया। साथ ही पूरी घटना की जानकारी दी।
Bhilai murder news: पूछताछ में शराब के नशे में युवकों के बीच हुए आपसी विवाद की बात सामने आ आयी है। वही मृतक धर्म राज सोनानी से उनकी पुरानी रंजिश की भी बात आरोपियों ने कबूल की है। बताया जाता है कि आरोपी और मृतक कभी आपस में अच्छे दोस्त हुआ करते थे ,लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनके बीच विवाद चल रहा था। कल भी मृतक के काम से लौटने के दौरान चौक में सभी का आमना सामना हो गया जिसके बाद आरोपियों ने साथ में रखे चाकू से वार कर धर्म राज को मौत के घाट सुला दिया, फिलहाल भिलाई कोतवाली पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा के तहत कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़ें- भाजपा की बड़ी बैठक! विधायक और पदाधिकारियों को लगने जा रही क्लास, बैठक में बनेगी चुनावी रणनीति
ये भी पढ़ें- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का MP दौरा, इस कार्यक्रम में करेंगे शिरकत, यहां देखें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

Facebook



