Amit Shah approved the budget of 8000 crores for disaster management
Amit shah ka MP satna daura: भोपाल। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह 24 फरवरी को एक दिवसीय सतना प्रवास पर आएंगे और शबरी माता जन्म जयंती के अवसर पर कोल जनजाति महाकुंभ में शामिल होंगे। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह दोपहर 12:25 बजे छतरपुर जिले के खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे। अमित शाह 12.55 बजे मैहर हेलिपैड पहुंचेंगे। अमित शाह 1 बजे मां शारदा देवी मंदिर में दर्शन कर पूजन करेंगे और डेढ़ बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। अमित शाह 2:35 बजे हेलिकाप्टर द्वारा सतना के लिए प्रस्थान करेंगे।
Amit shah ka MP satna daura: केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह कोल जनजाति महाकुंभ में शामिल होकर शाम 5:15 बजे सतना के मेडिकल कालेज कैंपस में जनसभा को संबोधित करेंगे। वे शाम 6:45 बजे एक बैठक में शामिल होंगे। वे रात्रि विश्राम सतना में ही करेंगे। गृह मंत्री 25 फरवरी को सुबह 10 बजे सड़क मार्ग द्वारा सतना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। सुबह 10:45 बजे सतना से हेलिकाप्टर द्वारा खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 10:50 बजे गोरखपुर प्रस्थान करेंगे।
ये भी पढ़ें- होली का बड़ा तोहफा! वेतन में होने जा रही बंपर बढ़ोत्तरी, मार्च में इन लोगों को मिलेगा लाभ
ये भी पढ़ें- जुकरबर्ग ने किया ऐलान! Facebok और Instagram की इस सुविधा के लिए लगेगा पैसा, इतना देना होगा शुल्क