Vande Bharat: सियासी हमलों की झड़ी..बढ़ी तनातनी, राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में भी बताई गड़बड़ी, देखें वीडियो

CG News: सियासी हमलों की झड़ी..बढ़ी तनातनी, राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में भी बताई गड़बड़ी, देखें वीडियो

Vande Bharat: सियासी हमलों की झड़ी..बढ़ी तनातनी, राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में भी बताई गड़बड़ी, देखें वीडियो

CG News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: August 8, 2025 / 10:51 pm IST
Published Date: August 8, 2025 10:51 pm IST
HIGHLIGHTS
  • राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़-मप्र चुनावों में वोट चोरी के सबूत होने का दावा किया
  • दीपक बैज ने समर्थन में कहा कि 2023 का चुनाव परिणाम चौंकाने वाला था
  • चुनाव आयोग ने राहुल से हलफनामा मांगा

रायपुर: CG News: राहुल ने देश के सामने अलग-अलग विधानसभाओं में कैसे वोट चोरी की गई इसके कथित सुबूत पेश किए हैं। जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ का भी जिक्र किया। जिस पर प्रदेश में सियासी भूचाल की स्थिति बन गई है।

Read More: Padma Awards Online Nomination Portal: पद्म पुरस्कार के लिए यहां करें Online नामांकन.. 15 अगस्त तक का समय, गणतंत्र दिवस पर होगा नामों का ऐलान

CG News देश में निर्वाचन आयोग और बीजेपी को घेरते हुए। चुनाव प्रक्रिया में धांधली का दावा करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कुछ नए कथित सुबूत वाला वीडियो जारी किया है। वीडियो में 2023 में हुए छग-मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव का भी जिक्र किया है। राहुल ने कहा कि हमें समझ आ चुका था कि छग-मप्र के रिजल्ट में कुछ तो गलत हो रहा है। अब महाराष्ट्र में हमें पहली बार सबूत भी मिल चुके हैं। राहुल के बयान से सुर में सुर मिलाते हुए PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी ने जो तथ्य पेश किये हैं वो बेहद चिंताजनक है, 2023 में जैसे रिजल्ट छत्तीसगढ़ में आये उसकी किसी ने भी कल्पना नहीं की थी। रिजल्ट चौंकाने वाले थे बैज ने कहा कि वो कौन लोग है जिनके नाम यहां जुड़े हैं उसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

 ⁠

इधर, राहुल के बयान और बैज के दावे पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने करारा पलटवार करते हुए कहा कि ‘फर्जी गांधी’ की बात कोई नहीं मानने वाला…कांग्रेस चुनाव हारने के बाद फर्जी वोटिंग का आरोप लगाकर छग की जनता का अपमान कर रही है।

Read More: ‘वोट चोरी’ का सवाल..सियासी बवाल! राहुल गांधी ने फिर लगाया ‘वोट चोरी’ का आरोप, देखें वीडियो 

वैसे आरोप और सफाई से इतर राहुल गांधी ने जो सवाल देश के सामने रखा है। जिन सुबूतों को लेकर दावा किया है, उस पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए राहुल से शपथपत्र मांगा है। जिस पर राहुल-प्रियंका ने उल्टे आयोग से पूरे देश के वोटर की डिजिटल लिस्ट मांगी है। साफ है मामला जल्द थमने वाला नहीं है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।