‘आदतन अपराधी की तरह व्यवहार करने लगे हैं राहुल गांधी’, सीएम साय ने कांग्रेस नेता पर साधा निशाना
CM Sai target Rahul Gandhi : सीएम साय ने लिखा कि, आदतन अपराधी की तरह व्यवहार करने लगे हैं राहुल गांधी, जातिगत विद्वेष के कारण कर रहे ऐसा
Chhattisgarh E-Governance Model
रायपुर : CM Sai target Rahul Gandhi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जब से पीएम मोदी की जाती पर टिप्पणी की है, तब से ही देश की सियासत गरमाई हुई है। वहीं अब इस मामले में गृह मंत्री अमित शाह के ट्वीट पपर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रीट्वीट किया है।
CM Sai target Rahul Gandhi : बता दें कि, गृह मंत्री शाह ने अपने ट्वीट में लिखा था कि, पीएम मोदी की जाति पर राहुल गांधी का झूठा बयान शर्मनाक भी है और निंदनीय भी, यह देश के सभी ओबीसी का अपमान है। इस ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए सीएम साय ने लिखा कि, आदतन अपराधी की तरह व्यवहार करने लगे हैं राहुल गांधी, जातिगत विद्वेष के कारण कर रहे ऐसा व्यहार।
जातिगत विद्वेष के कारण अब आदतन अपराधी की तरह व्यवहार करने लगे हैं राहुल गांधी जी। https://t.co/XVIwGU3WZw
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) February 10, 2024

Facebook



