गांधी विचार संगोष्ठी में शामिल हुए राहुल गांधी, बोले- महात्मा गांधी मेरे लिए व्यक्ति नहीं तपस्वी थे..सच्चाई के रास्ते से भटके नहीं’

रायपुर दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी आज नवा रायपुर में आयोजित गांधी ​विचार संगोष्ठी में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने 'सेवाग्राम; का शिलान्यास किया। वहीं अपने संबोधन में कहा कि महात्मा गांधी जी मेरे लिए व्यक्ति नहीं तपस्वी थे

  •  
  • Publish Date - February 3, 2022 / 04:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

रायपुर। रायपुर दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी आज नवा रायपुर में आयोजित गांधी ​विचार संगोष्ठी में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने ‘सेवाग्राम; का शिलान्यास किया। वहीं अपने संबोधन में कहा कि महात्मा गांधी जी मेरे लिए व्यक्ति नहीं तपस्वी थे, उन्होंने पूरा जीवन तपस्या में बिताया। वह सच्चाई के रास्ते चलकर तपस्या करते थे, पूरे जीवन में सच्चाई के रास्ते से वे उतरे नहीं। राहुल गांधी ने कहा कि तपस्वी की पूजा नहीं करनी चाहिए बल्कि उनके विचारों का उनके कार्यों को आगे बढ़ाना चाहिए।

read more: राहुल गांधी ने ‘सेवाग्राम’ और ‘छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति’ की रखी आधारशिला, सालाना 6 हजार रूपए की आर्थिक मदद, पहली किस्त की राशि ट्रांसफर

इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी हों या अंबेडकर पीएम मोदी सभी की पूजा करते हैं लेकिन उनका अनुसरण नहीं करते। वे झूठ बोलते हैं महात्मा गांधी जी ने अपने जीवन में कभी भी झूठ नहीं बोला।