Rahul Gandhi's election rally in Meghalaya
रायपुरः Rahul Gandhi will come to Raipur on 24 February कांग्रेस का तीन दिवसीय 85वां राष्ट्रीय महाधिवेशन 24 से 26 फरवरी तक नवा रायपुर में होगा। इसके लिए राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी अंतिम दौर में पहुंच गई है। 24-26 फरवरी तक चलने वाले 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर के करीब 15 हजार कांग्रेस प्रतिनिधि शामिल होंगे। वहीं अब राष्ट्रीय नेताओं के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। कांग्रेस कोषाध्यक्ष पवन बंसल आज 1:30 बजे रायपुर पहुंचेंगे। वहां कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खडगे छत्तीसगढ़ पहुंचेगे।
Read More : देर रात पुराने दोस्त से हुआ आमना-सामना, फिर जानें ऐसा क्या हुआ जो उतार दिया मौत के घाट
Rahul Gandhi will come to Raipur on 24 February मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में शामिल होने राहुल गांधी 24 फरवरी दोपहर 2 बजे रायपुर पहुंचेंगे। इसके अलावा प्रियंका गांधी 25 फरवरी को सुबह 9 बजे रायपुर लैंड करेंगी।
रायपुर में पार्टी के भविष्य की रणनीति पर चर्चा करने के लिए लगभग 15 हजार प्रतिनिधि पूर्ण सत्र में भाग लेंगे। मैंने नवा रायपुर में व्यवस्थाओं की समीक्षा की। पूर्ण सत्र में वर्ष 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों और 2024 के आम चुनावों के रोडमैप पर चर्चा होगी। देशभर के 1338 निर्वाचित और 487 कोआप्ट सदस्य शामिल होंगे। इसके साथ ही 9915 पीसीसी प्रतिनिधि और तीन हजार कोआप्ट सदस्य शामिल होंगे।