Korea News: जिला पंचायत अध्यक्ष के राइस मिल में हो रहा था ऐसा काम, SDM ने मारा छापा, बिजली बिल को लेकर भी हुआ बड़ा खुलासा

जिला पंचायत अध्यक्ष के राइस मिल में हो रहा था ऐसा काम, Raid on Baikunthpur District Panchayat President's rice mill

Korea News: जिला पंचायत अध्यक्ष के राइस मिल में हो रहा था ऐसा काम, SDM ने मारा छापा, बिजली बिल को लेकर भी हुआ बड़ा खुलासा

Bilaspur Conversion News. Image Credit: IBC24

Modified Date: January 1, 2026 / 11:53 pm IST
Published Date: January 1, 2026 11:31 pm IST

बैकुंठपुर: Korea Newsछत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित पैकरा की राइस मिल सहित दो मिलों में एसडीएम ने छापा मारा है। कार्रवाई के दौरान भौतिक सत्यापन में धान की भारी कमी और अवैध भंडारण का मामला उजागर हुआ है।

जानकारी के अनुसार, मोहित राइस मिल में किए गए सत्यापन में पिछले वर्ष का करीब 500 क्विंटल धान कम पाया गया। इसके अलावा मिल का दो माह का बिजली बिल भुगतान भी लंबित मिला है, जिसे लेकर अधिकारियों ने आपत्ति दर्ज की है। छापेमारी के दौरान प्रशासन को कुल 1235 क्विंटल धान गायब मिलने की जानकारी सामने आई है। वहीं, 384 बोरा अवैध धान भी जब्त किया गया है। इस कार्रवाई से मिल संचालकों में हड़कंप मच गया।

गौरतलब है कि मोहित पैकरा वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। प्रशासनिक कार्रवाई के बाद यह मामला जिले में चर्चा का विषय बन गया है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 ⁠

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।