Raigarh news: नोट बदलने बैंक गए किसान से लाखों रुपये की ठगी, आरोपी ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

नोट बदलने बैंक गए किसान से लाखों रुपये की ठगी, आरोपी ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे Accused of cheating farmer of 3 lakhs in bank arrested

Raigarh news: नोट बदलने बैंक गए किसान से लाखों रुपये की ठगी, आरोपी ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

Accused of cheating 3 lakhs from a farmer who went to the bank to exchange 2000 notes arrested

Modified Date: May 24, 2023 / 08:33 pm IST
Published Date: May 24, 2023 8:30 pm IST

रायगढ़। जिले की कोतवाली पुलिस ने ₹2000 के नोट बदलने बैंक गए एक किसान से 3 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से ठगी की रकम भी बरामद की गई है। आरोपी ने 2 दिन पहले भगवानपुर के किसान पालूराम से यूनियन बैंक में 3 लाख रुपए की ठगी की थी।

Read More: एक बूंद पानी के लिए त्राहि-त्राहि..! भीषण गर्मी में पूरी तरह सूखी रामानुजगंज की जीवनदायिनी नदी 

दरअसल किसान पालूराम ने 2021 में अपनी जमीन बेची थी, जिसकी रकम वह घर में रखा हुआ था। 2000 के नोट बंद होने की खबर मिलने पर सोमवार को वह बैंक में नोट बदलने के लिए गया हुआ था। इसी दौरान आरोपी ने उसे नोट बदलने का चकमा देकर 300000 की ठगी की थी। सीसीटीवी फुटेज में मिले हुलिए के आधार पर पुलिस आरोपी को तलाश कर रही थी। आरोपी की शिनाख्त होने और लोकेशन रायपुर राजनांदगांव के बीच का मिलने पर कोतवाली पुलिस की टीम आरोपी को पकड़ने के लिए रवाना हुई।

Read More: निर्देश के दस महीने बाद भी दुकान को फ्री होल्ड नहीं कर पाया निगम, सामने आई ये वजह 

आरोपी को पुलिस ने रायपुर रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी कुणाल सिन्हा भिलाई का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी नोट बदलने के लिए यूनियन बैंक गया हुआ था। इस दौरान उसकी नजर किसान के पास रखे रुपए पर पड़ी। रुपए देखकर उसकी नियत बदल गई और उसने किसान को अपना शिकार बनाया। आरोपी के पास से चोरी की 3 लाख की रकम के साथ एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है। बता दे कि कुणाल पहले भी कई लोगों को ठग चुका है और कवर्धा जिले में अमानत में खयानत के केस में जेल भी जा चुका है। IBC24 से अविनाश पाठक की रिपोर्ट

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 


लेखक के बारे में