Girl Died of Heart Attack in Aligarh | Source : File Photo
रायगढ़। पुरानी रंजिश के चलते दो सगे भाइयों की आरोपियों ने लोहे के रॉड से पीट कर हत्या कर दी। घटना तमनार थाना क्षेत्र के ग्राम गोढ़ी की है। घटना के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपी अभी फरार हैं। बताया जा रहा है कि ग्राम गोढ़ी निवासी हीरालाल का गांव के दो युवक शत्रुघन और उद्वव के साथ पुराना विवाद था।
बुधवार की दोपहर हीरालाल कुछ साथियों के साथ गांव में खड़ा था। इसी दौरान उसका शत्रुघन और उद्धव के साथ फिर से विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष मारपीट पर उतर आए। इस दौरान हीरालाल अन्य साथियों ने मिलकर और उसके भाई की रॉड से पिटाई कर दी। इस दौरान घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई।
घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। गांव के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजा है। आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। IBC24 से अविनाश पाठक की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें