Heavy Rain in Raigarh: रातभर बारिश ने मचाई तबाही, घरों में घुसा नालियों का गंदा पानी, कॉलोनियां बनी तालाब
Heavy Rain in Raigarh: रातभर बारिश ने मचाई तबाही, घरों में घुसा नालियों का गंदा पानी, कॉलोनियां बनी तालाब
Heavy Rain in Raigarh | Image Source | IBC24
- रायगढ़ में रातभर की बारिश से बाढ़ जैसे हालात,
- कॉलोनियों में घुसा नाला,
- लोग कम्युनिटी हॉल में शिफ्ट,
रायगढ़: शहर में कल देर रात से हो रही बारिश की वजह से पूरा शहर पानी पानी हो गया हैं l बारिश की वजह से न केवल निचले मोहल्लों में पानी भर गया है बल्कि शहर के कई वार्ड भी जलमग्न हो गए हैं। शहर के मोदी नगर, सिद्धि विनायक कालोनी, संजय काम्प्लेक्स, रामनिवास टॉकिंज़ चौक, मोदी नगर, और विनोबा नगर जैसे इलाके में काफी पानी भर गया हैं।
मोदी नगर में नाले का पानी सीधे कालोनी में घुस जाने की वजह से घरों में भी पानी भर गया है। आलम यह है कि आनन फानन में लोगों को कॉलोनी के कम्युनिटी हॉल में शिफ्ट किया गया है। इस इलाके में घरों के बाहर खड़ी गाड़ियां भी पानी में डूब गई। ऐसे में लोग काफी परेशान रहे।
इधर बाढ़ के हालातों को देखते हुए नगर निगम ने अलर्ट जारी किया है। निगम कमिश्नर का कहना है कि शहर में दो स्थानों पर अस्थाई कैंप बनाया गया है। जिन इलाकों में पानी भरने की शिकायतें आ रही है वहां नगर निगम की टीम भेज कर सफाई कराई जा रही है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

Facebook



