Heavy Rain in Raigarh: रातभर बारिश ने मचाई तबाही, घरों में घुसा नालियों का गंदा पानी, कॉलोनियां बनी तालाब

Heavy Rain in Raigarh: रातभर बारिश ने मचाई तबाही, घरों में घुसा नालियों का गंदा पानी, कॉलोनियां बनी तालाब

Heavy Rain in Raigarh: रातभर बारिश ने मचाई तबाही, घरों में घुसा नालियों का गंदा पानी, कॉलोनियां बनी तालाब

Heavy Rain in Raigarh | Image Source | IBC24

Modified Date: July 3, 2025 / 04:50 pm IST
Published Date: July 3, 2025 3:35 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रायगढ़ में रातभर की बारिश से बाढ़ जैसे हालात,
  • कॉलोनियों में घुसा नाला,
  • लोग कम्युनिटी हॉल में शिफ्ट,

रायगढ़: शहर में कल देर रात से हो रही बारिश की वजह से पूरा शहर पानी पानी हो गया हैं l बारिश की वजह से न केवल निचले मोहल्लों में पानी भर गया है बल्कि शहर के कई वार्ड भी जलमग्न हो गए हैं। शहर के मोदी नगर, सिद्धि विनायक कालोनी, संजय काम्प्लेक्स, रामनिवास टॉकिंज़ चौक, मोदी नगर, और विनोबा नगर जैसे इलाके में काफी पानी भर गया हैं।

Read More : Kinnar Viral Video: नकली किन्नरों का भांडाफोड़! असली ने सरेराह रंगे हाथ पकड़ा, कपड़े उतरवाकर दी ये सजा, वीडियो हुआ वायरल

मोदी नगर में नाले का पानी सीधे कालोनी में घुस जाने की वजह से घरों में भी पानी भर गया है। आलम यह है कि आनन फानन में लोगों को कॉलोनी के कम्युनिटी हॉल में शिफ्ट किया गया है। इस इलाके में घरों के बाहर खड़ी गाड़ियां भी पानी में डूब गई। ऐसे में लोग काफी परेशान रहे।

 ⁠

Read More : महादेव ऐप केस में वांछित सौरभ आहूजा को पकड़ने पहुंची ED, शादी के मंडप से फेरे छोड़ भागा दूल्हा, अब फेयरमाउंट होटल में दुल्हन से पूछताछ

इधर बाढ़ के हालातों को देखते हुए नगर निगम ने अलर्ट जारी किया है। निगम कमिश्नर का कहना है कि शहर में दो स्थानों पर अस्थाई कैंप बनाया गया है। जिन इलाकों में पानी भरने की शिकायतें आ रही है वहां नगर निगम की टीम भेज कर सफाई कराई जा रही है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।