Raigarh Dead Bodies Found
Raigarh Dead Bodies Found: रायगढ़: जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां के राजीव नगर ठुसेकेला इलाके के एक घर से खुदाई के बाद चार शव बरामद किये गए है। वही अभी भी दो लोग लापता बताये जा रहे है। जिन चार लोगों का शव बरामद किया गया है उनमें पति पत्नी, दो बच्चों की लाशे है। इस बात की पूरी आशंका है कि सभी की हत्या के बाद लाशों को दफनाया गया है। सभी का शव गोबर के ढेर से बरामद हुआ है। पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक जांच शुरू कर दी है।
रायगढ़ : गोबर के ढेर में दफन मिले चार शव.. पति-पत्नी और दो बच्चों की हत्या की आशंका || LIVE
#Raigarh #CrimeNews #MurderCase #BreakingNews #Chhattisgarh @RaigarhPolice
— IBC24 News (@IBC24News) September 11, 2025