Raigarh News: रायगढ़ जिले में चार लोगों की हत्या पर बड़ा खुलासा, पुलिस ने बताई वारदात की असली वजह
Raigarh News: आरोपी लोकेश्वर ने पुरानी रंजिश और पत्नी के साथ अवैध संबंधों के शक के चलते इस पूरी वारदात को अंजाम दिया था। इतना ही नहीं आरोपी ने हत्या के बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए अपने नाबालिक बेटे की भी मदद ली थी।
Raigarh News, image source: ibc24
- बाड़ी में एक परिवार के चार सदस्यों की लाश
- पत्नी के साथ अवैध संबंध का शक
- घर की पीछे वाली जमीन भी खरीदना चाहता था आरोपी
- 12 वर्षीय बेटे की भी लाश को ठिकाने लगाने में ली मदद
रायगढ़: Raigarh News, रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र के ठूसेकेला गाँव में एक ही परिवार के चार सदस्यों की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने आखिरकार मुख्य आरोपी लोकेश्वर पटेल और उसके नाबालिग बेटे को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी लोकेश्वर ने पुरानी रंजिश और पत्नी के साथ अवैध संबंधों के शक के चलते इस पूरी वारदात को अंजाम दिया था। इतना ही नहीं आरोपी ने हत्या के बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए अपने नाबालिक बेटे की भी मदद ली थी।
12 वर्षीय बेटे की भी लाश को ठिकाने लगाने में ली मदद
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ-साथ घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद की है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पहले चारों की हत्या की उसके बाद फिर शवों को बारी-बारी से घर के पीछे बाड़ी में ठिकाने लगाया। इस दौरान उसने अपने 12 वर्षीय बेटे की भी लाश को ठिकाने लगाने में मदद ली। खास बात यह कि आरोपी लोकेश्वर पटेल हत्या के मामले में यूपी में सजा काट चुका है। शनिवार को एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया।
बाड़ी में एक परिवार के चार सदस्यों की लाश
दरअसल गुरुवार की सुबह खरसिया थाना क्षेत्र के ठूसेकेला गांव में घर की बाड़ी में एक परिवार के चार सदस्यों की लाश मिली थी। चारों शवों को गोबर के ढेर में दफना दिया गया था। मृतकों की पहचान बुधराम उरांव सहोदरा उरांव, बेटे अरविंद और बेटी शिवांगी के रूप में की गई थी। घटना के बाद से पुलिस मृतक के परिवारों के संबंध में पतासाजी कर रही थी।
read more: प्रधानमंत्री मोदी ने इंफाल में लगभग 1,200 करोड़ रुपये की 17 परियोजनाओं का उद्घाटन किया
पत्नी के साथ अवैध संबंध का शक
जांच के दौरान पुलिस ने लगभग 15 से अधिक लोगों को थाने में बिठाकर पूछताछ की। इस दौरान पता चला कि मृतक के परिवार का लोकेश्वर पटेल के साथ पुराना विवाद था। पुलिस ने शक के आधार पर लोकेश्वर पटेल को गांव से ही हिरासत में लिया और कड़ी पूछताछ की। पूछताछ में लोकेश्वर पटेल ने हत्या की बात कबूल कर ली। आरोपी ने बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी के साथ बुधराम उरांव का अवैध संबंध है। इतना ही नहीं मृतक की पत्नी ने उसके बेटे के खिलाफ धान चोरी की झूठी शिकायत भी दर्ज कराई थी।
घर की पीछे वाली जमीन भी खरीदना चाहता था आरोपी
आरोपी मृतक के घर की पीछे वाली जमीन भी खरीदना चाहता था जिसमें मृतक बुधराम उरांव अड़ंगा डाल रहा था। इन्हीं सब बातों से गुस्से में आकर आरोपी ने बुधवार की देर रात सोई हुई हालत में चारों की हत्या कर दी। हत्या के बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए अपने 12 वर्षीय बेटे की मदद ली। आरोपी को लग रहा था कि जमीन का मुआवजा मिलने की वजह से पुलिस का ध्यान उसकी ओर नहीं जाएगा और जांच की सुई रिश्तेदारों के इर्द- गिर्द घूमेगी। हालांकि पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया।
read more: नारेडको ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को ‘आवास अधिकार दिवस’ के रूप में मनाने के लिए लिखा पत्र

Facebook



